Brazil: ब्राजील की अमेजन नदी में नाव पलटी, 3 लोगों की मौत और 9 लापता
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

साओ पाउलो, 31 जुलाई : उत्तरी ब्राजील की अमेजन नदी में एक नाव पलट गई. इस हादसे में एक वर्षीय बच्चे समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए. नौ लोग लापता बताए जा रहे हैं.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नाव 'एम. मोंटेरो' पर 200 से ज्यादा यात्री सवार थे. सोमवार को एमेज़ोनस स्टेट के उआरिनी म्युनिसिपैलिटी के पास विस्फोट के बाद उसमें आग लग गई. यह भी पढ़ें : Three Girls Killed in Knife Attack: ब्रिटेन में तीन बच्चियों की चाकू मारकर की हत्या, 17 वर्षीय नाबालिग गिरफ्तार- VIDEO

पुलिस प्रवक्ता और नौसेना की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि कम से कम 183 लोग सुरक्षित बचने में सफल रहे. यह तीन दिनों में एमेज़ोनस में यात्री नाव पर लगी दूसरी आग थी. शनिवार को नाव 'कोमांडेंटे सूजा 3' आग लगने के बाद पलट गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और पांच लापता हो गए.