बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को ब्रिटेन (UK) का नया प्रधानमंत्री (Next Prime Minister Of UK) चुन लिया गया है. लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे (Theresa may) की जगह लेंगे. पीएम पद की रेस में जेरेमी हंट (Jeremy Hunt) को हराकर बोरिस जॉनसन ने पीएम पद की दावेदारी हासिल कर ली है. कंजरवेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री की कमान संभाल चुके बोरिस बुधवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. बता दें कि ब्रिटेन की यूरोपियन यूनियन के साथ ब्रेग्जिट डील कराने में असफल होने पर बीते 7 जून को थेरेसा मे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी ने बोरिस जॉनसन और जेरेमी हंट में से किसी एक को पीएम चुनने के लिए चुनाव प्रक्रिया रखी.
बोरिस जॉनसन होंगे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री-
UK media: Boris Johnson elected the next UK Prime Minister (file pic) pic.twitter.com/6ly3zGW4dK
— ANI (@ANI) July 23, 2019
हालांकि इस चुनावी प्रक्रिया में जॉनसन की जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी. प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई थी. इस चुनाव में पार्टी के 1.60 लाख कार्यकर्ताओं से बैलेट वोटिंग कराई गई. पार्टी नेताओं के बीच कराए गए मतदान में जॉनसन सबसे आगे थे और उन्होंने प्रधानमंत्री पद की रेस में जेरेमी हंट को हरा दिया. यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के PM पद के उम्मीदवार जेरेमी हंट से पूछा गया अब तक का सबसे शरारती काम, जवाब में कहा- भारत में पी थी भांग लस्सी
गौरतलब है कि बीते 7 जून को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के इस्तीफा देने के बाद जॉनसन और हंट के बीच प्रधानमंत्री पद के लिए करीब एक महीने से रेस चल रही थी. हालांकि नए प्रधानमंत्री के चुने जाने तक थेरेसा ने ही कार्यकारी प्रधानमंत्री का जिम्मा संभाला और अब बुधवार को ब्रिटेन को उनका नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा.