Bangladesh MP Murder Mystery: बांग्लादेशी सांसद अनवारुल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 2 दोस्तों ने मिलकर किया था मर्डर- VIDEO
बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हुए मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद अनवारुल को उनके दो दोस्त अक्तारुज्जमान शाहीन और अमानुल्लाह अमान ने मिलकर मौत के घाट उतारा है.
Bangladesh MP Murder Mystery: बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हुए मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद अनवारुल को उनके दो दोस्त अक्तारुज्जमान शाहीन और अमानुल्लाह अमान ने मिलकर मौत के घाट उतारा है. अक्तारुज्जमान शाहीन, अनवारुल का बिजनेस पार्टनर भी है. वहीं चरमपंथी नेता अमानुल्लाह अमान ने इस हत्याकांड को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी.
बता दें, अनावरुल 12 मई को मेडिकल वीजा पर भारत आए थे और और 14 मई को लापता हो गए थे. जांच में पता चला था कि वह मोंडोलपारा के बारानगर में अपने एक दोस्त के यहां ठहरे हुए थे.
फोरेंसिक टीम ने हत्या में शामिल कार को किया जब्त
सूत्रों के अनुसार, अनवर की हत्या करने के लिए आरोपी शाहीन कोलकाता आया था और बाद में बांग्लादेश लौट गया था. इस दौरान अमान समेत 6 लोगों ने तकिये से दम घोंटकर सांसद अनवर की हत्या कर दी. इसके बाद में उनके शव को टुकड़ों में काट कर एक ट्रॉली बैग में भरकर कहीं फेंक दिया. अब कोलकाता पुलिस ने भी इस मामले की जांच तेज कर दी है. पुलिस ने शव के टुकड़े ले जाने के आरोप में एक कार चालक को गिरफ्तार किया है.