America: बाइडन ने अंतरराष्ट्रीय अदालत के अधिकारियों पर लगे ट्रंप प्रशासन के प्रतिबंधों को हटाया

इसी के साथ बाइडन ने अंतरराष्ट्रीय संस्थानों और अधिकारियों को निशाना बनाने वाले पूर्व प्रशासन के सबसे आक्रामक फैसलों में से एक को पलट दिया है. विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने एक बयान में कहा कि अमेरिका, अदालत की कुछ कार्रवाइयों से अभी भी पूरी तरह असहमत है.

America: बाइडन ने अंतरराष्ट्रीय अदालत के अधिकारियों पर लगे ट्रंप प्रशासन के प्रतिबंधों को हटाया
जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: ANI)

अमेरिका, 3 अप्रैल : इसी के साथ बाइडन (Biden) ने अंतरराष्ट्रीय संस्थानों और अधिकारियों को निशाना बनाने वाले पूर्व प्रशासन के सबसे आक्रामक फैसलों में से एक को पलट दिया है. विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) ने एक बयान में कहा कि अमेरिका, अदालत की कुछ कार्रवाइयों से अभी भी पूरी तरह असहमत है. नीदरलैंड्स के द हेग स्थित इस स्थायी निकाय पर नरसंहार, मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराधों के मामले देखने की जिम्मेदारी है. अमेरिका अदालत के करीब 120 सदस्य देशों में शामिल नहीं है.

ब्लिंकेन ने कहा, “हालांकि, हमारा मानना है कि इन मामलों के प्रति हमारी चिंता पर कूटनीति के जरिए गौर किया जाएगा न कि पाबंदियां लगाकर.” प्रतिबंधों को हटाया जाना इस बात का संकेत है कि बाइडन प्रशासन बहुपक्षीय संस्थाओं में लौटने की मंशा रखता है. ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका को कई अंतरराष्ट्रीय संस्थानों और समझौतों से हटा लिया था और आईसीसी समेत कई अन्य की कड़ी आलोचना की थी. यह भी पढ़ें : America : जॉर्ज फ्लॉयड की मौत मामले में पूर्व पुलिसकर्मी के खिलाफ ट्रायल शुरू

उन्होंने आरोप लगाया था कि इन संस्थानों में बहुत खामियां हैं और ये अमेरिकी हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं. न्यायालय में सदस्य राष्ट्रों के प्रबंधन निकाय की अध्यक्ष सिल्विया फर्नांडिज डे गुरमेंडी ने कहा कि अमेरिका द्वारा प्रतिबंध हटाया जाना “विधि आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था” को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.


संबंधित खबरें

Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र को लेकर भड़की हिंसा के बाद नागपुर में दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, महल इलाके में 17 मार्च को मच था बवाल; VIDEO

ट्रंप और पुतिन की 2 घंटे से अधिक लंबी बातचीत, यूक्रेन के साथ युद्ध को खत्म करने पर हुई चर्चा

ट्रंप-पुतिन की फोन पर बातचीत, रूस-यूक्रेन युद्ध पर क्या होगी शांति की नई राह?

Sanjay Raut’s Statement: नागपुर हिंसा पर संजय राउत का बयान, कहा.. ये एक नया पैटर्न है, हिंदुओं पर अपने ही लोगों से हमला करवाने का, फिर भड़काने का और उन्हें दंगे में शामिल करना

\