बेरुत: लेबनान में नए प्रधानमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी, 21 घायल
विरोध प्रदर्शन (Photo Credits: Twitter)

बेरुत, 2 सितम्बर: लेबनान में नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति के खिलाफ राजधानी बेरुत में हुए एक विरोध प्रदर्शन में कम से कम 21 लोग घायल हो गए. रेड क्रॉस ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंगलवार को राजधानी में हजारों प्रदर्शनकारियों ने जर्मनी में राजदूत रह चुके मुस्तफा अदीब की नियुक्ति पर नाराजगी जाहिर करने के लिए प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों के अनुसार, अदीब वर्तमान शासक वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनके खिलाफ 17 अक्टूबर, 2019 से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच भारी संघर्ष के साथ प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिन्होंने 'मार्टर स्कवायर' (शहीद चौक) अल बुर्ज पर भारी संख्या में टूट पड़ने की कोशिश की, जिसने उन्हें तितर-बितर करने के लिए सैन्य बलों को आंसू गैस का इस्तेमाल करने पर मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़ें: Beirut Blast: बेरुत विस्फोट मामले में बंदरगाह के 3 अधिकारी गिरफ्तार, दुर्घटना में 150 से अधिक लोगों की हुई मौत

चार अगस्त को बेरुत बंदरगाह पर विस्फोटों के बाद बढ़ते दबाव के बीच 11 अगस्त को हसन दियाब के नेतृत्व वाले पिछले कैबिनेट के इस्तीफे के बाद सोमवार को अदीब को नया प्रधानमंत्री बनाया गया था. बेरुत विस्फोट में 190 लोगों की मौत हुई जबिक 6,500 अन्य घायल हुए थे.