बांग्लादेश: ढाका में लगी भीषण आग, 50 से ज्यादा लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग ढाका के सबसे बिजी चौक बाजार इलाके में लगी. बिल्डिंग के कुछ फ्लोर का इस्तेमाल केमिकल गोदाम के रूप में भी किया जाता है. बुधवार देर रात करीब 10.40 बजे आग लगी और लगातार फैलती गई.
भारत के पडोसी मुल्क बांग्लादेश में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की मरने की खबर है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक इमारत में बड़ी आग लगी जिससे वहां तबाही मच गई. जिस इमारत में आग लगी है उसमे कैमिकल का गोदाम है. यही वजह है कि आग बुझाने में दमकल के अधिकारीयों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों का कहना है कि मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. आग में दर्जनों लोग अब भी फंसे हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग ढाका के सबसे बिजी चौक बाजार इलाके में लगी. बिल्डिंग के कुछ फ्लोर का इस्तेमाल केमिकल गोदाम के रूप में भी किया जाता है. बुधवार देर रात करीब 10.40 बजे आग लगी और लगातार फैलती गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल के अधिकारीयों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस आगजनी की घटना में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है क्योंकि उनमें कैमिकल और प्लास्टिक रखा था.
ज्ञात हो कि 9 साल पहले भी ढाका में ऐसी ही भीषण आग लगी थी. साल 2010 में लगी इस आग में 120 लोगों की मौत हुई थी. वह आग भी जिस बिल्डिंग में लगी थी वह भी केमिकल फैक्ट्री थी.