Bangladesh: बांग्लादेश में हिंसा प्रदर्शन के बीच नोटबंदी जैसे हालात! बैंकों से दो लाख से ज्यादा कैश निकालने पर लगी रोक, ज्यादातर ATM में पैसे नहीं

बांग्लादेश में शेख हसीना को लेकर विरोध प्रदर्शन के बीच पूर्व पीएम फिलहाल किसी और देश में शरण लेने से पहले भारत में आकर ठहरी हुई है. बांग्लादेश में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच नोटबंदी बंदी जैसे हालत हो गए

(Photo Credits Twitter)

Bangladesh Financial Crisis: बांग्लादेश में शेख हसीना को लेकर विरोध प्रदर्शन के बीच पूर्व पीएम फिलहाल किसी और देश में शरण लेने से तक भारत में आकर ठहरी हुई है. लेकिन बांग्लादेश में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच नोटबंदी बंदी जैसे हालत हो गए. बैंकों में कैश कम होने की वजह से लोगों के 2 लाख से ज्यादा पैसा निकालने पर रोक लगा दी गई है.

डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों को निर्देश दिया गया है कि कैश की किल्लत के चलते  2 लाख से ज्यादा पैसा निकालने की अनुमति ना दें. इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि चेक से निकासी पर भी नजर रखें और किसी भी तरह के संदिग्ध लेन देन को तत्काल रोक दें. बैंकों को दिए इस निर्देश के बाद पत्र भी लिखा गया है. जिसमें कहा गया है कि कैश को ट्रांसपोर्ट करने में सिक्योरिटी प्रॉब्लम आ रही. यह भी पढ़े: Bangladesh Crisis: जल्द लौटूंगी मुल्क वापस… शेख हसीना बोलीं अमेरिका ने कराया मुझे सत्ता से बेदखल

ज्यादातर ATM में पैसें नहीं!

हिंसा प्रदर्शन और लूटपाट के चलते  बांग्लादेश में ज्यादातर ATM में पैसे ख़त्म हो गए हैं. जिससे आम लोगों को जहां बैंकों से 2 लाख से ज्यादा रुपये निकालने पर रोक लगा दी गई है. वहीं  ATM में पैसे नहीं होने की वजह से लूटपाट की डर से पैसे नहीं डाले जा रहे हैं. क्योंकि कुछ  बैंकों को डर हैं कि ATM में पैसे रहेंगे तो लूटपाट हो सकती है.

200 से ज्यादा लोगों की मौत

बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध को लेकर पिछले दो महीने से प्रदर्शन जारी है. शेख हसीना के देश छोड़ने से पहले और अब तक बांग्लादेश में 232 से ज्यादा लोगों की जान गई है. प्रदर्शनकारियों के झड़प में पुलिसकर्मियों की भी जान गई है.

 

Share Now

\