West Indies vs Bangladesh 3rd ODI Match 2024 1st Inning Scorecard: तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दिया 322 रनों का लक्ष्य, महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज (Photo Credits: Twitter)

West Indies National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, 3rd ODI Match 2024 Scorecard Update: वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा मुकाबला आज यानी 12 दिसंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट किट्स (St Kitts) के वार्नर पार्क, बैसेटेरे (Warner Park, Basseterre) में खेला जा रहा हैं. वेस्टइंडीज की नजरें वार्नर पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में सीरीज क्लीन स्वीप पर टिकी हैं. वेस्टइंडीज ने दूसरा वनडे सात विकेट से जीता था. West Indies vs Bangladesh 3rd ODI Match 2024 Live Toss Update: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के कप्तान शाइ होप ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 46 वनडे मुकाबला खेला गया है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई हैं. वेस्टइंडीज ने 23 और बांग्लादेश ने 21 वनडे मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, दो मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. इस मुकाबले में काटें की टक्कर होने की संभावना है.

यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:

इस बीच तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के कप्तान शाइ होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज नौ रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.

बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 321 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से कप्तान महमूदुल्लाह ने सबसे ज्यादा नाबाद 84 रनों की शानदार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान महमूदुल्लाह ने 63 गेंदों पर सात चौके और चार छक्के लगाए. महमूदुल्लाह मेहदी हसन मिराज के अलावा मेहदी हसन मिराज ने 73 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मददद से 77 रन बनाए.

दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज की टीम को अल्ज़ारी जोसेफ ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से अल्ज़ारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. अल्ज़ारी जोसेफ के अलावा रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती ने एक-एक विकेट लिए. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 322 रन बनाने हैं. वेस्टइंडीज की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी.