वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की रैली में 'ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन' (British Broadcasting Corporation) के एक कैमरामैन पर हमले के बाद बीबीसी ने व्हाइट हाउस से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने को कहा है. टेक्सास के एल पासो में अमेरिकी राष्ट्रपति की रैली के दौरान ट्रम्प के एक समर्थक ने मीडिया विरोधी नारेबाजी करते हुए सोमवार देर रात बीबीसी के कैमरामैन रोन सकीन्स पर हमला किया था.
सकीन्स को कोई चोट नहीं आई है और हमला करने वाले व्यक्ति को ट्रम्प समर्थक 'फ्रंटलाइन अमेरिका' (Frontline america) के एक ब्लॉगर ने रोक दिया और 'मीडिया राइजर' से उसे हटा दिया गया. बीबीसी के अमेरिका ब्यूरो के संपादक पॉल डैनहर ने मंगलवार को एक ट्वीट में बताया कि उन्होंने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स से पिछली रात हुए हमले के बाद सुरक्षा के इंतजामों की पूर्ण सीमक्षा करने की मांग की है.
डैनहर ने कहा, ‘‘मीडिया क्षेत्र में पहुंच लापरवाही का नतीजा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमले के दौरान या उसके बाद कानून एजेंसियों ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया." डैनहर ने राष्ट्रपति ट्रम्प के उस बयान को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने स्थल सुरक्षा और कानून एजेंसियों के अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की थी.
उन्होंने कहा, "किसी भी सुरक्षा एजेंसी द्वारा हमले को रोकने के लिए कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गई." व्हाइट हाउस संवाददाता संघ ने भी हमले की निंदा की है. इस बीच, राष्ट्रपति ट्रम्प ने हिंसा के सभी कृत्यों की निंदा की. व्हाइट हाउस ने मंगलवार को किसाी खास घटना का जिक्र किए बिना कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रम्प मीडिया के सदस्यों सहित किसी व्यक्ति या किसी समूह द्वारा अंजाम दिए हिंसा के हर कृत्य की निंदा करते हैं.’’