US में रहने वाली भारतीय मूल की Techie और ट्रैवल ब्लॉगर Anjali Ryot की मैक्सिको में हत्या, दो गुटों में गैंगवॉर के दौरान लगी गोली
अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की 25 वर्षीय इंजीनियर और ट्रैवल ब्लॉगर अंजलि रयोत की मैक्सिको के टुलुम रिसोर्ट में शूटआउट में गोली लगने से मौत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हिमाचल के सोलन की अंजलि रयोत अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मैक्सिको के टुलुम रिसोर्ट पहुंची थीं, लेकिन डिनर के समय ड्रग-गैंग शूटआउट के दौरान गोली लगने से उनकी मौत हो गई
अमेरिका (America) में रहने वाली भारतीय मूल की 25 वर्षीय इंजीनियर (Indian-Origin Techie) और ट्रैवल ब्लॉगर (Travel Blogger) अंजलि रयोत (Anjali Ryot) की मैक्सिको (Mexico) के टुलुम रिसोर्ट (Tulum Resort) में शूटआउट में गोली लगने से मौत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन की अंजलि रयोत अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मैक्सिको के टुलुम रिसोर्ट पहुंची थीं, लेकिन डिनर के समय ड्रग-गैंग शूटआउट के दौरान गोली लगने से उनकी मौत हो गई. अजंलि हिमाचल के सोलन में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली थीं. बताया जाता है कि अंजलि की शादी हो चुकी थी और वह अमेरिका में रह रही थीं.
Californianewstimes.com समाचार पोर्टल ने बताया कि गोलीबारी में अंजलि रयोत के साथ एक अन्य जर्मन पर्यटक की मौत हो गई है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में उन्हें कैलिफोर्निया के सेन जोस में रहने वाली हिमाचल प्रदेश के एक ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. रयोत जुलाई से लिंक्डइन (LinkedIn) पर एक वरिष्ठ साइट विश्वसनीयता इंजीनियर (Senior Site Reliability Engineer) के रूप में काम कर रही थीं. रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले वो Yahoo में कार्यरत थीं. यह भी पढ़ें: 26 वर्षीय फूड ब्लॉगर सीमा गुरनानी का कोविड-19 के चलते हुआ निधन
स्पैनिश अखबार एल पेस (El Pais) ने बताया कि बुधवार की रात रयोत और चार अन्य विदेशी पर्यटक ला मालकेरिडा रेस्तरां (La Malquerida Restaurant) की छत पर डिनर कर रहे थे, तब असॉल्ट राइफलों से लैस चार लोगों ने परिसर में एक बगल की मेज पर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में अंजलि रयोत और एक जर्मन महिला की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि जर्मनी और नीदरलैंड के तीन अन्य लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि यह संघर्ष दो प्रतिद्वंदी समूहों के बीच हुई थी, जो क्षेत्र में नशीली दवाओं की बिक्री का संचालन करते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, शूटआउट के दिन अंजलि का बर्थडे था और वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मैक्सिको गई थी. कैरेबियन तट पर बने टुलुम रिसोर्ट में डिनर के दौरान दो गुटों में गैंगवार होने पर अंजलि को गोली लग गई और उनकी मौके पर मौत हो गई. बता दें कि दो दिन पहले ही अंजलि ने इंस्टाग्राम पर बीच पर घूमने का अपना वीडियो शेयर किया था. इंजीनियर होने के साथ-साथ अंजलि ट्रैवल ब्लॉगर के तौर पर काफी फेमस थीं. वो देश-विदेश के पर्यटन स्थलों की खूबसूरत झलकियां अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं.