Russian Plane Missing: रूस में 50 यात्रियों से भरा AN-24 पैसेंजर प्लेन लापता, संपर्क टूटने के बाद हुआ हादसा; रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

रूस के सुदूर पूर्व इलाके से एक चौंकाने वाली खबर आई है, जहां AN-24 पैसेंजर प्लेन का हवाई नियंत्रकों से अचानक संपर्क टूट गया है. इस विमान में करीब 50 लोग सवार थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Russian Plane Missing: रूस के सुदूर पूर्व इलाके से एक चौंकाने वाली खबर आई है, जहां AN-24 पैसेंजर प्लेन का हवाई नियंत्रकों से अचानक संपर्क टूट गया है. इस विमान में करीब 50 लोग सवार थे. जैसे ही संपर्क खत्म हुआ, पूरे एयर कंट्रोल सिस्टम में हड़कंप मच गया. फिलहाल राहत और बचाव दल को भेजा गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है कि विमान कहां है और उसमें सवार लोग सुरक्षित हैं या नहीं. रीजनल गवर्नर ने कहा है कि तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. लोग दुआ कर रहे हैं कि सभी यात्री सुरक्षित मिलें. लेकिन इस घटना ने रूस की एविएशन सेफ्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढें: Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेश में विमान हादसा, एयरफोर्स का F-7 ट्रेनर प्लेन क्रैश होकर कॉलेज पर गिरा; धू-धू कर जला (Watch Video)

रूस में विमान से संपर्क टूटा

पहले भी हुआ है AN-24 विमान हादसा

AN-24 विमान को लेकर पहले भी हादसे की खबरें आ चुकी हैं. 1998 में श्रीलंका में भी इसी तरह का एक प्लेन गायब हुआ था, जिसे विद्रोहियों द्वारा गिराने की आशंका जताई गई थी. इसके अलावा, हाल ही में रूस की एयर ट्रांसपोर्ट एजेंसी पर साइबर अटैक हुआ था, जिससे सिस्टम में तकनीकी खामियां आ गई थीं.

रूसी डिफेंस सिस्टम पर उठे थे सवाल

दिसंबर 2024 में भी एक बड़ा विमान हादसा हुआ था, जिसमें रूसी डिफेंस सिस्टम की भूमिका पर सवाल उठे थे. ऐसे में अब फिर से ये चिंता खड़ी हो गई है कि कहीं कोई तकनीकी चूक या सुरक्षा में खामी तो नहीं रह गई.

रेस्क्यू ऑपरेशान जारी

फिलहाल राहत दल जुटा है और पूरे देश की नजर इस मामले पर टिकी हुई है. हम आपको इस मामले से जुड़े हर अपडेट से लगातार अवगत कराते रहेंगे.

Share Now

\