कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत के साथ खड़ा है अमेरिका, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेंटिलेटर देने का किया वादा, कोविड-19 के खिलाफ जंग में मिलेगी मदद
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना को लेकर भारत की मदद करने को लेकर अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारत में हमारे दोस्तों को वेंटिलेटर दान करेगा. हम भारत के साथ खड़े हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर अमेरिका भले ही परेशान हैं. लेकिन वह दूसरे अन्य देशों के साथ भारत द्वारा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की दवा अमेरिका भेजे जाने के बाद से हर संभव मदद कर रहा है. अभी इसी हफ्ते कोविड-19 से लड़ने के लिए अमेरिका की सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने भारत सरकार को 3.6 मिलियन डालर की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है. वहीं इस मदद के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत को वेंटिलेटर देने का वादा किया हैं. अमेरिका के इस मदद के बाद भारत में कोविड-19 से लड़ने में बहुत ही मदद मिलेगी. क्योंकि भारत के पास कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज करने के लिए वेंटिलेटर की काफी कमी हैं.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना को लेकर भारत की मदद करने को लेकर अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारत में हमारे दोस्तों को वेंटिलेटर दान करेगा. हम भारत और नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं. ट्रंप ने कहा कि कोविड-19 के इलाज के लिए वैक्सीन विकसित किए जाने की दिशा में भी हम सहयोग कर रहे हैं. हम मिलकर इस अदृश्य शत्रु को हरा देंगे. यह भी पढ़े: अमेरिका में कोरोना बरपा रहा है कहर, 24 घंटे के भीतर 1,813 लोगों की हुई मौत
डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट:
यहां देखें वीडियो-
भारतीय-अमेरिकी को महान वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता बताते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका साथ मिल कर कोविड-19 का टीका विकसित करने में जुटे हुए हैं, ट्रंप ने मीडिया के बातचीत में संभावना जताते हुए कहा कि इस साल के अंत या उससे पहले कोविड-19 के रोकथाम के लिए वैक्सीन विकसित कर ली जाएगी.
कोरोना से अमेरिका में अब तक 87,707 लोगों की गई जान:
कोरोना वायरस से पूरे विश्व में जहां अब तक 4,604,282 लोगों इस महामारी के चपेट में ये हैं. वहीं कोविड -19 से 307,256 लोगों की जान जा चुकी है. इस महामारी से सबसे ज्यादा किसी देश में लोगों की मौत हुई है वह अमेरिका है. अमेरिका में अब तक 87,707 हजार लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं इस महामारी से 1,470,067 संक्रमित हैं. जबकि 317,739 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. हालांकि इस महामारी से दूसरे अन्य देश स्पेन, इटली, ब्रिटेन, यूके, फ्रांस, आदि देश परेशान हैं. लेकिन अमेरिका के मुकाबले इन प्रमुख देशों में इतने बड़े पैमाने पर लोगों की जान नही गई है.