अमेरिका में तूफान फ्लोरेंस के आने की चेतावनी, 15 लाख लोग प्रभावित

अमेरिका में श्रेणी-5 के तूफान फ्लोरेंस के चलते वर्जीनिया, नॉर्थ और साउथ कैरोलिना के तटीय इलाकों में रहने वाले 15 लाख से ज्यादा लोगों को घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अमेरिका में तूफान फ्लोरेंस के आने की चेतावनी (Photo Credit: Twitter)

वाशिंगटन: अमेरिका में श्रेणी-5 के तूफान फ्लोरेंस के चलते वर्जीनिया, नॉर्थ और साउथ कैरोलिना के तटीय इलाकों में रहने वाले 15 लाख से ज्यादा लोगों को घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इलाके में इसके इस सप्ताह के अंत तक पहुंचने के आसार हैं. तूफानी हवाएं 140 मील (220 किलोमीटर) प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं और बेहद खतरनाक श्रेणी-4 की बनी हुई हैं, क्योंकि ये अमेरिका के पूर्वी तटों, खासकर नॉर्थ और साउथ कैरोलिना में पहुंच रहा है.

मियामी स्थित नेशनल हरिकेन सेंटर ने मंगलवार को शाम पांच बजे अपने दिशानिर्देश में कहा कि फ्लोरेंस का केंद्र बरमूडा के 580 किलोमीटर दूर स्थित दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और उत्तर कैरोलिना के केप डियर के 1,260 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में स्थित है. इसके दस्तक देने से पहले श्रेणी-5 में बदलने के आसार हैं.

एनएचसी के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि नॉर्थ और साउथ कैरोलिना के तटीय इलाकों में तूफान के चलते खतरनाक लहरों के उठने की संभावना है. एक ओर नॉर्थ व साउथ कैरोलिना और वर्जीनिया में जहां तेज तूफान आने के आसार हैं, वहीं अगले सप्ताह टेनेसी, जॉर्जिया, वेस्ट वर्जीनिया, ओहियो, पेन्सिलवेनिया, मैरीलैंड और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने और बाढ़ आने की आशंका है.

मैरीलैंड और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में आपात स्थिति की घोषणा की गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ और साउथ कैरोलिना में आपात स्थिति की घोषणा की है. उन्होंने गुरुवार और शुक्रवार को निर्धारित कई अभियान कार्यक्रमों को रद्द कर दिया.

Share Now

\