डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मेरे कार्यकाल में हथियारों को लेकर संविधान में दूसरे संशोधन पर संकट नहीं

समाचार एजेंसी एफे ने ट्रंप के हवाले से बताया, "संविधान में दूसरे संशोधन के आपके अधिकारों पर संकट है, लेकिन जब तक मैं आपका राष्ट्रपति हूं, आपके इन अधिकारों पर संकट उत्पन्न नहीं होगा।"

ट्रंप के हवाले से बताया, "संविधान में दूसरे संशोधन के आपके अधिकारों पर संकट है (Photo Credit: Getty Images)

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि जब तक वह राष्ट्रपति पद पर हैं, संविधान में नागरिकों के हथियार रखने संबंधी अधिकार को संरक्षण देने वाले दूसरे संशोधन पर संकट उत्पन्न नहीं होगा। ट्रंप ने इस दौरान राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरए) की प्रशंसा करते हुए उन्हें सच्चा देशभक्त बताया।

समाचार एजेंसी एफे ने ट्रंप के हवाले से बताया, "संविधान में दूसरे संशोधन के आपके अधिकारों पर संकट है, लेकिन जब तक मैं आपका राष्ट्रपति हूं, आपके इन अधिकारों पर संकट उत्पन्न नहीं होगा।"

उन्होंने कहा, "मैं आपका आभार जताना चाहता हूं, एनआरए के सच्चे अमेरिकी देशभक्त, जिन्होंने हमारे अधिकारों, हमारी आजादी और हमारी महान अमेरिकी ध्वज की रक्षा की।"

उन्होंने बीते फरवरी में फ्लोरिडा के पार्कलैंड के स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना के बारे में कहा कि इस तरह की हिंसा का समाधान यह है कि शिक्षकों को प्रशिक्षित कर उन्हें कक्षाओं में हथियार रखने की अनुमति दी जाए।

ट्रंप ने अमेरिकी बंदूक लॉबी के कार्यक्रम में हजारों लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, "ये शिक्षक छात्रों से प्यार करते हैं। ये अपने छात्रों से स्नेह करते हैं वे किसी को भी अपने छात्रों को नुकसान पहुंचाने देना नहीं चाहते लेकिन आपको उन्हें मौका देना होगा।"

उन्होंने कहा कि स्कूलों को 'गन फ्री जोन' मानसिक रूप से व्यथित लोगों को खुला आमंत्रण है कि आओ और हमें मारो।

Share Now

\