अमेरिका का खूनी इतिहास! अब तक 4 राष्ट्रपतियों की हत्या, ट्रंप तो बच गए, लेकिन केनेडी के सीने में धंस गई थीं गोलियां

अमेरिका के इतिहास में राष्ट्रपतियों की हत्या की अनगिनत साजिशें और कोशिशें हुईं हैं. अब तक 4 राष्ट्रपतियों की हत्या की जा चुकी है.

वाशिंगटनछ: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक रैली में उन पर गोलियां चलाईं गईं. बहरहाल ट्रंप सुरक्षित हैं और उनके चेहरे और कान पर खून के दाग देखे गए. घटना में हमलावर और एक शख्स की मौत हो गई. अमेरिका के इतिहास में राष्ट्रपतियों की हत्या की अनगिनत साजिशें और कोशिशें हुईं हैं. अब तक चार राष्ट्रपतियों की हत्या की जा चुकी है.

 

वर्ष 1776 से देश के राजनीतिक इतिहास में हत्या और हत्या के प्रयासों की कुछ ऐसी ही घटनाएं इस प्रकार हैं :

अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन

अब्राहम लिंकन अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे, जिनकी जॉन वाइक्स बूथ ने 14 अप्रैल 1865 की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना के दौरान वह अपनी पत्नी मेरी टॉड लिंकन के साथ वाशिंगटन के फोर्ड थियेटर में ‘अवर अमेरिकन कजिन’ नाटक देख रहे थे. बूथ की 26 अप्रैल 1865 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वह वर्जीनिया के बाउलिंग ग्रीन के समीप एक खेत में छिपा मिला था.

अमेरिका के 20वें राष्ट्रपति एम्स गारफील्ड

गारफील्ड देश के दूसरे राष्ट्रपति थे जिनकी कार्यभार संभालने के छह महीने बाद हत्या कर दी गयी थी. वह दो जुलाई 1881 को वाशिंगटन में एक ट्रेन स्टेशन की ओर जा रहे थे तभी चार्ल्स गितेऊ ने उन्हें गोली मार दी थी. गितेऊ को जून 1882 में दोषी ठहराया गया और मृत्युदंड दिया गया.

अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति विलियम मैकिनले

मैकिनले को छह सितंबर 1901 में न्यूयॉर्क के बफेलो में तब गोली मारी गई थी जब वह भाषण देने के बाद लोगों से हाथ मिला रहे थे. एक व्यक्ति ने नजदीक से उनकी छाती में दो गोली मारी. मैकिनले की 14 सितंबर 1901 में मौत हो गयी थी. उनके बाद उपराष्ट्रपति थियोडर रूजवेल्ट देश के राष्ट्रपति बने थे. डेट्रॉइट के 28 वर्षीय लियोन एफ ने गोली चलाने का अपराध स्वीकार किया गया था. उसे 29 अक्टूबर 1901 को करंट देकर मृत्युदंड दिया गया था.

अमेरिका के 32वें राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी. रूजवेल्ट

रूजवेल्ट ने मियामी में एक खुली कार से भाषण दिया ही था कि तभी गोलियां चलने की आवाज सुनायी दी. फरवरी 1933 में हुई इस घटना में रूजवेल्ट घायल नहीं हुए लेकिन इसमें शिकागो के मेयर एंटन कर्माक की जान चली गयी. इस हमले के दोषी गिसिप्पे जंगारा को मौत की सजा दी गयी.

अमेरिका के 33वें राष्ट्रपति हैरी एस. ट्रुमैन

ट्रुमैन नवंबर 1950 में वाशिंगटन के ब्लेयर हाउस में थे तभी दो बंदूकधारी उसमें घुस गए थे.

बंदूकधारियों के साथ गोलीबारी में ट्रुमैन तो बच गए थे लेकिन व्हाइट हाउस का एक पुलिसकर्मी और एक हमलावर मारा गया था. व्हाइट हाउस के दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

इस हमले में ऑस्कर कैलाजो को गिरफ्तार किया गया था और उसे मौत दी गयी थी. 1952 में ट्रुमैन ने उसकी मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया था. राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर ने 1979 में उसे जेल से रिहा कर दिया था.

अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी

 

केनेडी नवंबर 1963 में जब प्रथम महिला जैकलीन केनेडी के साथ डलास गए थे तो एक बंदूकधारी ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया था. केनेडी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गयी थी. पुलिस ने कुछ घंटों बाद ली हार्वे ओस्वाल्ड को गिरफ्तार कर लिया था और दो दिन बाद ओस्वाल्ड की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब उसे पुलिस मुख्यालय से जेल ले जाया जा रहा था.

अमेरिका के 38वें राष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड

फोर्ड पर 1975 में कुछ ही हफ्तों के भीतर दो जानलेवा हमले किए गए थे और वह दोनों घटना में बच गए.

अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन

रीगन मार्च 1981 में वाशिंगटन में भाषण देकर निकल रहे थे तभी भीड़ में शामिल जॉन हिंकले जूनियर ने उन्हें गोली मार दी. वह उपचार के बाद स्वस्थ हो गए थे. अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश बुश 2005 में जॉर्जिया के राष्ट्रपति मिखाइल साकाश्विली के साथ एक रैली में भाग ले रहे थे तभी उनकी ओर एक हथगोला फेंका गया. हथगोला फटा नहीं था और कोई भी हताहत नहीं हुआ था.

राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी थियोडोर रूजवेल्ट

पूर्व राष्ट्रतपि रूजवेल्ट को 1912 में मिलवाकी में प्रचार के दौरान गोली मारी गयी थी. उन्हें इस हमले में कोई गंभीर चोट नहीं आयी थी.

राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रॉबर्ट एफ. केनेडी

केनेडी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बनने की दौड़ में शामिल थे तभी 1968 में लॉस एंजिलिस में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी जॉर्ज सी. वालेस

वालेस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल थे तभी 1972 में मैरीलैंड में एक प्रचार अभियान के दौरान उन्हें गोली मारी गयी थी. इस घटना के कारण उन्हें कमर के निचले हिस्से में लकवा मार गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\