अमेरिका: बवंडर की चपेट में आने से 23 लोगों की हुई मौत, उस हादसे के शिकार हुए एक ही परिवार के 7 सदस्य
बवंडर (Wikimedia Commons)

वाशिंगटन: अमेरिकी प्रांत अलाबामा में आए बवंडर (Whirlwind) के चलते हुए हादसों में मरने वाले 23 लोगों में एक परिवार के सात सदस्य भी शामिल हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बचाव दल ने कहा कि चार बच्चों सहित हर मृतक अपने घरों के करीब पाया गया. ली काउंटी के कॉरनर बिल हैरिस ने एक न्यूज कांफ्रेंस (News Conference) में बताया कि मृतकों की उम्र छह से लेकर 89 वर्ष तक के बीच है.

बीबीसी ने मंगलवार को बताया कि आठ लोग अभी भी लापता हैं. अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. हैरिस ने पत्रकारों को बताया, "हमारा मानना है कि बवंडर से हुए हादसे के समय हर पीड़ित अपने घर पर मौजूद था. वे सभी मारे गए. इनमें से दो बच गए, क्योंकि वे हादसे के समय अमने घर से बाहर थे."

उन्होंने कहा कि इसमें बचे एक शख्स ने परिवार के सात सदस्यों को खो दिया और कहा कि कई अंतिम संस्कार करने के कारण उसे आर्थिक समस्या का सामाना करने पड़ सकता है. उन्होंने कहा, "उन्हें सात लोगों का अंतिम संस्कार करना है इसलिए उन्हें किसी तरह से धन की व्यवस्था करनी है."

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ F-16 इस्तेमाल करने के मामले की जांच कर रहा है अमेरिका

उन्होंने कहा कि कुछ लोग परिवार की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. पूर्वी अलाबामा में रविवार को बवंडर आया था. दक्षिण-पूर्व अलाबामा और जॉर्जिया में आए बवंडर के चलते कई घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसना पहुंचा और कम से कम 50 लोग घायल हो गए.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुक्रवार को क्षेत्र का दौरा करने की योजना है. उन्होंने व्हाइट हाउस में पत्रकारों को बताया, "यह एक दुखद स्थिति रही है लेकिन कई अच्छे काम किए जा रहे हैं."