पाकिस्तान में हर 3 पायलट में से एक के पास फर्जी लाइसेंस, बिना योग्यता के उड़ा रहे विमान
पाकिस्तान के उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान ने कहा कि पाकिस्तान में 30 फीसदी से अधिक पायलटों के पास नकली लाइसेंस हैं और वे उड़ान भरने के लिए योग्य नहीं हैं. उन्होंने कहा, पाकिस्तानी पायलट अयोग्य है और साथ ही फ्लाइट के दौरान भी लापरवाह रहते हैं.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान (Ghulam Sarwar Khan) ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान में 30 फीसदी से अधिक पायलटों के पास नकली लाइसेंस हैं और वे उड़ान भरने के लिए योग्य नहीं हैं. उन्होंने कहा, पाकिस्तानी पायलट अयोग्य है और साथ ही फ्लाइट के दौरान भी लापरवाह रहते हैं. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए, गुलाम सरवर खान ने कहा, "देश में 262 पायलटों ने खुद परीक्षा नहीं दी और अपने स्थान पर किसी दूसरे को पैसे देकर परीक्षा देने के लिए बैठाया. उनके पास उड़ान का अनुभव नहीं है."
गुलाम सरवर खान ने कहा कि पाकिस्तान में 860 सक्रिय पायलट हैं, जो देश की पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की प्रमुख एयरलाइनों में शामिल हैं. खान ने कहा पिछले साल एक जांच में पता चला है कि पाकिस्तान के 860 एक्टिव पायलटों में 262 पायलटों के पास या तो फर्जी लाइसेंस थे या उन्होंने अपनी परीक्षा में चीटिंग की थी. उन्होंने कहा इन पायलटों ने न कभी एग्जाम दिया होता है और न इनके पास प्लेन उड़ाने का सही अनुभव है. यह भी पढ़ें: भारत के साथ तनाव बढ़ाने के पक्ष में नहीं है पाकिस्तान: पाक विदेश मंत्रालय.
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने फर्जी लाइसेंस वाले अपने सभी पायलटों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. देश में विभिन्न घरेलू एयरलाइनों के 850 से अधिक सक्रिय पायलट हैं, जिनमें देश की प्रमुख एयरलाइन पीआईए और अन्य विदेशी वाहक शामिल हैं. पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला खान ने कहा, "पीआईए स्वीकार करता है कि फर्जी लाइसेंस केवल पीआईए मुद्दा नहीं है, बल्कि पूरे पाकिस्तानी एयरलाइन उद्योग में फैला हुआ है."
यह जानकारी कराची में पिछले महीने एक PIA विमान दुर्घटना के मामले की जांच में सामने आई, जिसमें लगभग 100 लोग मारे गए थे. सरवर खान ने संसद को बताया कि 22 मई को दुर्घटनाग्रस्त हुए पीआईए प्लेन के पायलट्स उड़ान के दौरान फोकस्ड नहीं थे. बता दें कि 22 मई को कराची में 97 लोगों की मौत हो गई थी. पीआईए का विमान लाहौर से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.