Coronavirus Update: कोविड-19 को लेकर WHO का बड़ा बयान, कहा- महामारी की स्थिति अभी भी अस्थिर, नियमों का करें पालन
विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ ने 11 दिसंबर को कहा कि संक्रमित रोग के दृष्टीकोन देखा जाए तो वैश्विक महामारी की स्थिति अभी भी अस्थिर है. हालांकि कोविड-19 के टीकों ने लोगों को आशा दिखायी है, फिर भी अन्य महामारी-रोधी कदम उठाना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि टीके लोगों को आशा दिखाते हैं, फिर भी टीके जल्द भूमिका अदा नहीं कर सकते.
बीजिंग, 13 दिसंबर : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के विशेषज्ञ ने 11 दिसंबर को कहा कि संक्रमित रोग के दृष्टीकोन देखा जाए तो वैश्विक महामारी की स्थिति अभी भी अस्थिर है. हालांकि कोविड-19 (COVID-19) के टीकों ने लोगों को आशा दिखायी है, फिर भी अन्य महामारी-रोधी कदम उठाना जरूरी है. डब्ल्यूएचओ हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम (WHO Health Emergency Program) के कार्यकारी निदेशक माइकल रयान ने उसी दिन जेनेवा में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus)के पुष्ट मामलों और मृत मामलों को कम करने में कुछ देश भी बहुत कठिन स्थिति का सामना कर रहे हैं.
अधिकांश देशों में कोरोना वायरस का जोखिम अभी भी बना हुआ है. उन्होंने जोर दिया कि नववर्ष के आगमन पर लोगों को सामाजिक दूरी बनाने पर बेहद जोर देना होगा. आने वाले कुछ समय में सभी देशों को महामारी के सामुदायिक प्रसार के खतरे से बचने पर ध्यान देना होगा.
यह भी पढ़ें : America: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार मानी हार, लेकिन चुनाव में धांधली का लगाया आरोप
उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि टीके लोगों को आशा दिखाते हैं, फिर भी टीके जल्द भूमिका अदा नहीं कर सकते. जब तक अधिकांश लोग टीका नहीं लगवा लेते हैं, तब तक टीके का असर देखा नहीं जा सकेगा. इसलिए महामारी रोकथाम के लिए हमें कदम उठाकर वायरस के टेस्ट और उपचार के और ज्यादा उपायों को मजबूत करना चाहिए.