अलीबाबा के को-फाउंडर जैक मा ने की रिटायरमेंट की घोषणा, अब करेंगे ये खास काम

मा ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा कि उन्होंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने अपने रिटायरमेंट को 'अंत नहीं, एक नए अध्याय की शुरुआत' बताया। जैक मा चीन के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं और फोर्ब्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 36.6 बिलियन डॉलर (करीब 26 हजार करोड़ रुपये) है.

जैक मा (Representation Image)

सैन फ्रांसिस्को: चीन की विशालकाय ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के को-फाउंडर और चीफ जैक मा ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. वह सोमवार को अपने जन्मदिन पर कंपनी को अलविदा कहकर शिक्षा आधारित मानव सेवा में जुट जाएंगे. 1999 में अलीबाबा शुरू करने से पहले मा इंग्लिश टीचर थे और अभी अरबों डॉलर की विशालकाय कंपनी का संचालन कर रहे हैं. शुक्रवार को ट्रेडिंग बंद होने पर शेयरों की कीमत के आधार पर कंपनी की वैल्यू करीब 420.8 अरब डॉलर (करीब 3 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई.

मा ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा कि उन्होंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने अपने रिटायरमेंट को 'अंत नहीं, एक नए अध्याय की शुरुआत' बताया। जैक मा चीन के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं और फोर्ब्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 36.6 बिलियन डॉलर (करीब 26 हजार करोड़ रुपये) है. यह भी पढ़े-चीन की ओर से आयी इस मुसीबत में देवदूत बनकर आयी भारतीय सेना

जैक मा ने सीएनएन को बताया था, 'पहली बार मैंने इंटरनेट का इस्तेमाल किया, मैंने कीबोर्ड पर छुआ तो मुझे अच्छा लगा, यह कुछ ऐसा था जिस पर मुझे विश्वास हुआ कि यह दुनिया और चीन को बदलने जा रहा है.' जैक मा ने दोस्तों से अलीबाबा नामक ई-कॉमर्स फर्म शुरू करने के लिए 60,000 डॉलर लिया था.

अली बाबा के साथ ही एन्ट फाइनेंशियल के लिए भी काम करने वाले जैक मा कहते हैं कि अगर वह व्यवसायी नहीं होते तो शिक्षक होते. एन्ट फाइनेंशियल एक मोबाइल पेमेंट सर्विस देती है. चीनी मीडिया के मुताबिक जैक मा के माता पिता ने बड़ी मुश्किल से उनकी शिक्षा दीक्षा पूरी कराई.

Share Now

\