Bangladesh IMF Loan 2025: पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश ने IMF के सामने फैलाए हाथ! अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए मांगे 762 मिलियन डॉलर, कुल मदद 4.1 अरब डॉलर तक पहुंची

Bangladesh IMF Loan 2025: पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की आर्थिक हालत इन दिनों काफी खराब दौर से गुजर रही है. पहले पाकिस्तान ने इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) से बड़ी आर्थिक मदद मांगी और अब बांग्लादेश ने भी हाथ फैला दिए हैं. IMF ने पुष्टि की है कि बांग्लादेश ने अतिरिक्त 762 मिलियन डॉलर की मदद की औपचारिक मांग की है. इससे अब तक IMF से मांगी गई कुल सहायता की रकम 4.1 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. IMF की ओर से जारी बयान में बताया गया कि बांग्लादेश ने ECF (Extended Credit Facility) और EFF (Extended Fund Facility) के तहत ये अतिरिक्त मदद मांगी है.

IMF के बांग्लादेश मिशन प्रमुख क्रिस पापागियोर्जियो के अनुसार, “बांग्लादेश इस समय गंभीर मौद्रिक और वित्तीय संकट से गुजर रहा है, ऐसे में यह अतिरिक्त सहायता उनकी जरूरत बन चुकी है.”

ये भी पढें: VIDEO: ‘ऑफिशियल भिखमंगे हैं पाकिस्तानी, उन्हें IMF से ‘इंटरनेशनल मिलिटेंट फंड’ मिल रहा’: असदुद्दीन ओवैसी ने शाहबाज शरीफ को किया बेनकाब

बांग्लादेश ने IMF से मांगे 762 मिलियन डॉलर

एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मंजूरी का इंतजार

IMF और बांग्लादेशी अधिकारियों के बीच तीसरे और चौथे मूल्यांकन को लेकर स्टाफ लेवल पर सहमति बन गई है. जून 2025 में IMF बांग्लादेश को लगभग 1.3 अरब डॉलर की किस्त देने वाला है. हालांकि, यह सहमति अभी IMF की एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मंजूरी पर टिकी है. इस मंजूरी के लिए बांग्लादेश को कुछ अहम कदम उठाने होंगे जैसे कि एक्सचेंज रेट को पूरी तरह से मुक्त करना और टैक्स रिफॉर्म लागू करना.

यह मदद तीन हिस्सों में बंटेगी, ECF और EFF के तहत 650.5 मिलियन SDR (लगभग 874 मिलियन डॉलर), RSF (Resilience and Sustainability Facility) के तहत 333.3 मिलियन SDR (लगभग 448 मिलियन डॉलर).

बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को लेकर चेतावनी

बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को लेकर IMF ने चेतावनी दी है. उनके अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में बांग्लादेश की जीडीपी ग्रोथ सिर्फ 3.3% रही है, जो सामान्य से काफी कम है. पूरे साल के लिए इसे बढ़ाकर 3.8% तक पहुंचने की उम्मीद जताई गई है, लेकिन वित्तीय संकट और घरेलू अस्थिरता से स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है.

महंगाई भी बांग्लादेश में एक बड़ी समस्या बनी हुई है. इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत में महंगाई दहाई के करीब पहुंच गई थी, जो अब घटकर 8.5% तक आने की उम्मीद है. लेकिन IMF ने बैंकिंग सेक्टर की खराब स्थिति और वैश्विक अनिश्चितता को लेकर चिंता जताई है.

बांग्लादेश को IMF की सलाह

IMF ने बांग्लादेश से साफ कहा है कि उसे अब नीति सुधार, गवर्नेंस को मजबूत करना और विदेशी निवेश के लिए माहौल बेहतर बनाना होगा. साथ ही केवल गारमेंट इंडस्ट्री पर निर्भरता कम करते हुए निर्यात को विविधता देना जरूरी है.

IMF ने यह भी सुझाव दिया है कि बांग्लादेश बैंक की स्वतंत्रता और पारदर्शिता को बढ़ावा दिया जाए. ताकि देश की आर्थिक स्थिरता को लंबे समय तक बनाए रखा जा सके.