अफगानिस्तान: तालिबान ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को बम से उड़ाया, सात घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Twitter)

कंधार: एक सोफे के नीचे रखा बम फटने से बुधवार को अफगानिस्तान में चुनाव लड़ रहे एक उम्मीदवार की मौत हो गई. आगामी 20 अक्टूबर को होने वाले संसदीय चुनाव से पहले बढ़ी हिंसा की कड़ी में यह ताजा हमला है. जबार काहरामन पर हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. जबार हेलमंद प्रांत में संसदीय चुनाव लड़ने वाले थे.

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर ज्वाक ने एएफपी को बताया कि धमाके में सात लोग घायल हो गए हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने धमाकों के सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है.’’