उड़ते अमेरिकी विमान में अफगान महिला को होने लगी प्रसव पीड़ा, गर्भवती ने दिया नन्हीं बच्ची को जन्म

जब से अफगानिस्तान पर तालिबान ने अपना अधिकार जमाया है तब से वहां के हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं. हाल ये है कि यहां के निवासी देश छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं. ऐसे ही एक घटना सामने आई है जब एक अफगानी महिला अफगानिस्तान से जर्मनी जा रही थी, उस दौरान उसने अमेरिकी सैन्य विमान में एक बच्ची को जन्म दिया.

अफगानी महिला ने अमेरिकी सैन्य विमान में दिया बच्ची को जन्म (Photo Credits: Twitter/US Air Mobility Command)

काबुल, 22 अगस्त: जब से अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) ने अपना अधिकार जमाया है तब से वहां के हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं. हाल ये है कि यहां के निवासी देश छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं. ऐसे ही एक घटना सामने आई है जब एक अफगानी महिला अफगानिस्तान से जर्मनी (Germany) जा रही थी, उस दौरान उसने अमेरिकी सैन्य विमान (US Military Plane) में एक बच्ची को जन्म दिया.

अमेरिकी वायुसेना (US Air Force) ने इस वाकये की सुचना अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट से दी है. वायुसेना ने इस घटना के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया है, महिला अपनी यात्रा के दूसरे चरण के दौरान C-17 ग्लोबमास्टर में सवार थी. इस दौरान गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी.

यह भी पढ़ें- Afghanistan Crisis: 168 लोगों को लेकर काबुल से दिल्ली रवाना हुआ भारतीय वायुसेना का विमान, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

अमेरिकी वायुसेना ने आगे कहा, जब विमान काफी ऊंचाई पर उड़ रही थी उस दौरान महिला कि स्थिति काफी नाजुक होती जा रही थी. महिला की स्थिति एयर प्रेशर के कम होने की वजह से बिगड़ रही थी. ऐसे में विमान कमांडर ने एयर प्रेशर को बढ़ाने के लिए विमान का ऊंचाई कम किया इससे मां के हालात को स्थिर करने और उसे बचाने में काफी मदद मिली.

वायुसेना ने बताया, जब हमारी विमान जर्मनी स्थित रामस्टीन बेस पर उतरा तब वहां वायुसेना की 86वें मेडिकल ग्रुप के कर्मियों ने C-17 के कार्गो बे में बच्चे की डिलीवरी में मदद प्रदान की. डिलीवरी के पश्चात् महिला और उसके बच्चे को नजदीकी मेडिकल सेंटर ले जाया गया है जहां अब उनकी पूरी तरह से स्वास्थ स्थिर है.

Share Now

\