अफगानिस्तान: तालिबान ने संघर्षविराम के ऐलान के बाद 20 सुरक्षाबलों की हत्या की

अफगानिस्तान में संघर्षविराम की घोषणा के कुछ घंटों बाद तालिबानी विद्रोहियों ने सरकार समर्थित 20 सुरक्षाबलों की हत्या कर दी. इससे पहले शनिवार को तालिबान ने अफगानिस्तान में ईद-उल-फितर के तीन दिनों के दौरान संघर्षविराम की घोषणा की थी.

अफगानिस्तान: तालिबान ने संघर्षविराम के ऐलान के बाद 20 सुरक्षाबलों की हत्या की
तालिबान ने शनिवार को संघर्षविराम का ऐलान किया था (Photo Credits: Getty)

काबुल: अफगानिस्तान में संघर्षविराम की घोषणा के कुछ घंटों बाद तालिबानी विद्रोहियों ने सरकार समर्थित 20 सुरक्षाबलों की हत्या कर दी. इससे पहले शनिवार को तालिबान ने अफगानिस्तान में ईद-उल-फितर के तीन दिनों के दौरान संघर्षविराम की घोषणा की थी. इस दौरान अफगान सुरक्षाबलों पर कोई हमला नहीं किया जाएगा.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, "तालिबान विद्रोहियों ने अल-सुबह कला-ए-जल जिले में सुरक्षा चौकियों पर हमले किए, जिसके परिणामस्वरूप 20 सरकार समर्थक सुरक्षाबलों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए."

तालिबान की ओर से जारी बयान में कहा गया, "सभी मुजाहिद्दीन को ईद के पहले, दूसरे और तीसरे दिनों के दौरान पूरे देश में घरेलू विपक्षी सुरक्षाबलों के खिलाफ अपने सभी आक्रामक अभियान को रोकने का निर्देश दिया जाता है." हालांकि, तालिबान का कहना है कि वह युद्धविराम के दौरान किसी भी तरह की आक्रामकता का जवाब देगा.

खामा प्रेस ने कहा, राष्ट्रपति अशरफ गनी के संघर्षविराम के ऐलान के बाद तालिबान ने यह बयान दिया है. गनी ने गुरुवार को तालिबान के साथ युद्धविराम की घोषणा करते हुए कहा था कि 13 जून से ईद उल फितर के पांचवें दिन तक संघर्षविराम की बात कही थी. बता दें कि ईद-उल-फितर 14 जून से शुरू होगा.


संबंधित खबरें

Turkiye Earthquake: तुर्किये में 6.2 तीव्रता के भूकंप से हिला इस्तांबुल

पहलगाम हमलाः जम्मू और कश्मीर में हाई अलर्ट, मोदी भारत लौटे

VIDEO: जापानी शख्स ने 10 साल की बचत से खरीदी 2.5 करोड़ की फेरारी, डिलीवरी के बाद 1 घंटे में जलकर खार हुई कार

Pakistan On Pahalgam Attack: 'ये भारत की अंदरूनी बगावत है', पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान ने झाड़ा पल्ला

\