Close
Search

Afghan Airstrikes: अफगान हवाई हमले में 35 से ज्यादा तालिबान आतंकवादी मारे गए

एक बयान में कहा गया है कि हमलों के दौरान आतंकवादी समूह का हथियार भी नष्ट कर दिया है. तालिबान का हेलमंद प्रांत में कम से कम 6 जिलों पर नियंत्रण है. सेना के एक बयान के अनुसार, इस बीच बदख्शां प्रांत में, लड़ाकू विमानों ने अर्गो जिले में तालिबान की एक सभा पर भी हमला किया.

विदेश IANS|
Afghan Airstrikes: अफगान हवाई हमले में 35 से ज्यादा तालिबान आतंकवादी मारे गए
आतंकवादी ( photo credit : PTI )

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) के हेलमंद प्रांतों और बदख्शां प्रांतों में हवाई हमलों में 35 से ज्यादा तालिबानी आतंकवादी (Terrorist) मारे गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को एक बयान में, रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) ने कहा कि लड़ाकू विमानों (Fighter aircraft) ने हेलमंद के नाद अली (Nad Ali) और संगिन जिलों के कुछ हिस्सों में तालिबान (Taliban ) के ठिकानों को निशाना बनाया है. Afghanistan: तालिबानी ठिकानों पर किए गए हवाई हमले में 14 आतंकी ढेर

एक बयान में कहा गया है कि हमलों के दौरान आतंकवादी समूह का हथियार भी नष्ट कर दिया है. तालिबान का हेलमंद प्रांत में कम से कम 6 जिलों पर नियंत्रण है. सेना के एक बयान के अनुसार, इस बीच बदख्शां प्रांत में, लड़ाकू विमानों ने अर्गो जिले में तालिबान की एक सभा पर भी हमला किया.

एक बयान के अनसार हमले में विमान भेदी तोप सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी नष्ट हो गए

Close
Search

Afghan Airstrikes: अफगान हवाई हमले में 35 से ज्यादा तालिबान आतंकवादी मारे गए

एक बयान में कहा गया है कि हमलों के दौरान आतंकवादी समूह का हथियार भी नष्ट कर दिया है. तालिबान का हेलमंद प्रांत में कम से कम 6 जिलों पर नियंत्रण है. सेना के एक बयान के अनुसार, इस बीच बदख्शां प्रांत में, लड़ाकू विमानों ने अर्गो जिले में तालिबान की एक सभा पर भी हमला किया.

विदेश IANS|
Afghan Airstrikes: अफगान हवाई हमले में 35 से ज्यादा तालिबान आतंकवादी मारे गए
आतंकवादी ( photo credit : PTI )

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) के हेलमंद प्रांतों और बदख्शां प्रांतों में हवाई हमलों में 35 से ज्यादा तालिबानी आतंकवादी (Terrorist) मारे गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को एक बयान में, रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) ने कहा कि लड़ाकू विमानों (Fighter aircraft) ने हेलमंद के नाद अली (Nad Ali) और संगिन जिलों के कुछ हिस्सों में तालिबान (Taliban ) के ठिकानों को निशाना बनाया है. Afghanistan: तालिबानी ठिकानों पर किए गए हवाई हमले में 14 आतंकी ढेर

एक बयान में कहा गया है कि हमलों के दौरान आतंकवादी समूह का हथियार भी नष्ट कर दिया है. तालिबान का हेलमंद प्रांत में कम से कम 6 जिलों पर नियंत्रण है. सेना के एक बयान के अनुसार, इस बीच बदख्शां प्रांत में, लड़ाकू विमानों ने अर्गो जिले में तालिबान की एक सभा पर भी हमला किया.

एक बयान के अनसार हमले में विमान भेदी तोप सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी नष्ट हो गए. उन्होंने कहा कि हवाई हमले के दौरान किसी सुरक्षाकर्मी या नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इससे पहले अफगान बलों ने शनिवार को बल्ख प्रांत के कालदार और चमताल जिलों में 81 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया था.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Download ios app Download ios app