नेपाल (Nepal) के बैतड़ी जिले (Baitadi District) में उस वक्त मातम पसर गया जब एक पैसेंजर (Passenger) बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि 34 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर बस के अंदर फंसे पैसेंजरों को निकला. फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं पाया है कि हादसा कैसे और कितने बजे हुआ है. लेकिन इस हादसे में कम से कम 9 की मौत और 34 अन्य घायल हुए. कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है.
बता दें कि इससे पहले यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की रात तेज रफ्तार अर्टिगा कार के आगे चल रहे कैंटर से टकराने से उसमें बैठी एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार दिल्ली से नेपाल जा रहे थे और यह हादसा उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हुआ. घायलों का इलाज किया जा रहा है.
गौरतलब हो कि साल 2018 में नेपाल में इसी तरह से एक बस दुर्घटना का शिकार हो गया था. नेपाल में कॉलेज छात्रों और शिक्षकों को शिक्षण दौरे से वापस लेकर लौट रही एक बस के पर्वतीय मार्ग से फिसल कर एक खड्ड में गिरने से 23 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 14 अन्य लोग घायल हुए थे. बस सल्यान जिला में कपूरकोट से लौट रही थी उसी वक्त हादसे का शिकार हुई. बस में कुल 37 लोग सवार थे, जिसमें 34 छात्र, दो शिक्षक और एक चालक था.