दुबई में हुए बस हादसे में छह वर्षीय भारतीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

यहां एक बस में कई घंटों तक बंद रहने के बाद छह वर्षीय भारतीय बच्चे की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स ने रविवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

दुबई :  यहां एक बस में कई घंटों तक बंद रहने के बाद छह वर्षीय भारतीय बच्चे की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स ने रविवार को यह जानकारी दी. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के केरल का रहने वाला बच्चा मोहम्मद फरहान फैसल अल कोज में एक इस्लामिक केंद्र में छात्र था. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, वह करमा से बस में बैठा था और बस चलने के बाद सो गया. शनिवार को सुबह आठ बजे इस्लामिक केंद्र पर सभी छात्रों के उतरने के बाद वह बस में अकेला रह गया.

दुबई पुलिस ने खलीज टाइम्स को बताया कि उन्हें दोपहर तीन बजे इस घटना की जानकारी मिली. इस्लामिक केंद्र के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि बस चालक जब बच्चों को दोबारा केंद्र से घर ले जाने के लिए बस को बाहर निकाला तब उसने बच्चे को देखा.

यह भी पढ़ें : दुबई में हुए बस हादसे में मरने वाले 17 लोगों में आठ भारतीय शामिल, नौ लोग गंभीर रूप से घायल

मौत का वास्तविक कारण फिलहाल अज्ञात है. संयुक्त अरब अमीरात में ऐसी घटनाएं बहुत कम होती हैं, लेकिन पहले भी हो चुकी हैं. इससे पहले 2014 में अबूधाबी के अल वरूद एकेडमी प्राइवेट स्कूल में केजी1 का एक छात्र भी बस में छूट गया था. घटना ने देशभर में स्कूल बसों में छात्रों की सुरक्षा की बहस को जन्म दिया था.

इसके बाद प्रधानाध्यापक, बस चालक और सुपरवाइजर को जेल भेज दिया गया था और उन्हें पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर एक लाख दिरहम देने का निर्देश दिया गया था.

Share Now

\