चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने चीन में की COVID-19 के नए 57 मामलों की पुष्टि
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

बीजिंग, 14 जून: चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने रविवार को कहा कि उन्हें शनिवार को चीन के मेनलैंड पर कोविड-19 (Covid-19) के नए 57 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली. इनमें से 38 में घरेलू स्तर पर संक्रमण फैला था, जबकि 19 बाहर से लाए गए लोग हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेशनल हेल्थ कमिशन ने अपने डेली रिपोर्ट में कहा कि घरेलू स्तर पर मिले मामलों में से 36 बीजिंग और दो मामले लिओनिंग प्रांत के हैं. वहीं कमिशन के अनुसार, इस संक्रमण से शनिवार तक किसी के मौत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

वहीं चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनईंग ने ट्विटर कंपनी द्वारा हजारों 'चीन के प्रशंसकों' के अकाउंट को हटाये जाने पर प्रतिक्रिया देत हुए कहा कि ट्विटर को संगठित तौर पर चीन को बदनाम करने वाले अकाउंट को बन्द करना चाहिये.

यह भी पढ़ें: Remove China Apps को Google Play Store ने हटाया, चीन में खलबली मचाने वाले इस ऐप को लाखों लोगों ने अपने फोन में किया था इंस्टॉल

प्रवक्ता ने कहा कि चीन द्वारा कोविड-19 महमारी के खिलाफ की गयी कोशिश सर्वविदित है. पर विश्व में कुछ ताकतों ने जोरों पर चीन के खिलाफ बदनाम करने का लगातार प्रयास किया है.