संयुक्त अरब अमीरात में COVID-19 के 546 नए मामले आए सामनें, कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 15,738

संयुक्त अरब अमीरात में कोरोनावायरस महामारी के 546 नए मामले सामने आने के बाद यहां कोविड-19 से संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 15 हजार 738 हो गया है. वहीं, 11 नई मौतों के बाद से कोविड-19 संक्रमण के चलते हुई मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 157 पहुंच गया.

संयुक्त अरब अमीरात में COVID-19 के 546 नए मामले आए सामनें, कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 15,738
कोरोना का कहर (Photo Credist: getty)

दुबई, 7 मई: संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में कोरोनावायरस महामारी के 546 नए मामले सामने आने के बाद यहां कोविड-19 से संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 15 हजार 738 हो गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूएई की मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड प्रिवेंशन (Ministry of Health and Prevention) के बुधवार को जारी बयान के हवाले से कहा कि सामने आए नए मामलों में कई देशों के नागरिक शामिल हैं और चिकित्सा उपचार प्राप्त कर रहे सभी मरीजों की हालत स्थिर है.

मिनिस्ट्री ने कहा कि यूएई में कोरोना महामारी (Coronavirus) से 206 अन्य मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद से यहां उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए मरीजों का कुल आंकड़ा अब 3 हजार 359 हो गया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच एयर इंडिया का बड़ा फैसला, अमेरिका-ब्रिटेन और सिंगापुर के लिए शुरू की विशेष उड़ानों की बुकिंग

वहीं, 11 नई मौतों के बाद से कोविड-19 (Covid19) संक्रमण के चलते हुई मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 157 पहुंच गया. सभी खाड़ी देशों में सबसे पहले कोरोनावायरस संक्रमण के मामले यूएई (UAE) में ही देखने को मिले थे.


\