
आज सुबह, 29 जून 2025 को पाकिस्तान में भूकंप (Earthquake in Pakistan) के झटके महसूस किए गए. भारतीय समय के अनुसार, यह भूकंप सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई है.
भूकंप का केंद्र कहाँ था?
यह भूकंप पाकिस्तान में धरती के 10 किलोमीटर नीचे आया था. इसका केंद्र (Lat: 30.24 N, Long: 69.86 E) पर था. यह जगह पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के पास पड़ती है.
क्या इसका असर भारत पर हुआ?
फिलहाल, इस भूकंप का असर भारत में महसूस नहीं किया गया है. पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती इलाकों में भी किसी तरह के झटके की कोई खबर नहीं है.
जान-माल का कोई नुकसान?
अभी तक पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. भूकंप की तीव्रता बहुत ज़्यादा नहीं थी, इसलिए बड़े नुकसान की आशंका कम है.
EQ of M: 4.5, On: 29/06/2025 08:02:51 IST, Lat: 30.24 N, Long: 69.86 E, Depth: 10 Km, Location: Pakistan.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/LzQ8J8tStA
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) June 29, 2025
इन तकनीकी शब्दों का क्या मतलब है?
- EQ of M: 4.5: इसका मतलब है 'Earthquake of Magnitude' यानि भूकंप की तीव्रता 4.5 थी. यह मध्यम दर्जे का भूकंप माना जाता है.
- Lat: 30.24 N, Long: 69.86 E: यह भूकंप के केंद्र की सटीक लोकेशन बताने वाले अक्षांश (Latitude) और देशांतर (Longitude) हैं.
- Depth: 10 Km: इसका मतलब है कि भूकंप धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में उत्पन्न हुआ.
स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और आगे की जानकारी का इंतज़ार किया जा रहा है.