अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच में 3 अधिकारियों को समन जारी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच में तीन प्रशासनिक अधिकारियों को समन जारी किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हाउस इंटेलीजेंस कमेटी के बयान के हवाले से बताया कि ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट के कार्यकारी निदेशक रसेल वॉट, ओएमबी के नेशनल सिक्योरिटी प्रोग्राम्स के एसोसिएट डायरेक्टर माइकल डफी और विदेश विभाग के सलाहकार यूलरिच ब्रेशबुल को शुक्रवार को समन जारी किया.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit-IANS)

वाशिंगटन : यूएस हाउस डेमोक्रेट्स ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच में तीन प्रशासनिक अधिकारियों को समन जारी किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हाउस इंटेलीजेंस कमेटी के बयान के हवाले से बताया कि ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट (ओएमबी) के कार्यकारी निदेशक रसेल वॉट, ओएमबी के नेशनल सिक्योरिटी प्रोग्राम्स के एसोसिएट डायरेक्टर माइकल डफी और विदेश विभाग के सलाहकार यूलरिच ब्रेशबुल को शुक्रवार को समन जारी किया.

डफी को पांच नवंबर को पेश होने तथा वॉट और ब्रेशबुल को छह नवंबर को पेश होने के लिए कहा गया. ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की पहल हाउस स्पीकर नेंसी पेलोसी ने 24 अक्टूबर को तब शुरू की थी, जब किसी अज्ञात व्हिसल ब्लोअर ने यूक्रेन से संदर्भ में राष्ट्रपति की मंशा पर चिंता जताई थी.

यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिजॉर्ट में G7 सम्मेलन का आयोजन होने से रोकने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे डेमोक्रेट्स

व्हाइट हाउस ने कहा है कि महाभियोग के जांचकर्ताओं को वे दस्तावेज या गवाह नहीं देंगे, क्योंकि यह जांच अनुचित और नाजायज है. ट्रंप ने किसी भी गलत काम से इंकार करते हुए रिपब्लिकंस से उनका बचाव करने के लिए और प्रयास करने और महाभियोग को चुनौती देने का आग्रह किया है.

Share Now

\