Pakistan: क्वेटा आत्मघाती विस्फोट में 3 लोगों की मौत, 20 घायल- 5 से 6 किलो विस्फोटक के इस्तेमाल की आशंका
जवान/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

इस्लामाबाद, 5 सितम्बर: पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा शहर (Quetta City) में रविवार को एक आत्मघाती हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी बचाव दल ने दी है. Afghanistan Crisis: काबुल में महिलाओं के अधिकारों की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ हिंसक, तालिबान के विशेष बलों ने दागे आंसू गैस के गोले

एधी फाउंडेशन के बचाव विभाग में प्रबंधक संचालन क्वेटा मोहम्मद जीशान ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, यह घटना सुबह करीब 7.30 बजे हुई जब हमलावर ने विस्फोटक से लदी मोटरसाइकिल को शहर के बाहरी इलाके में फ्रंटियर कॉर्प्स (Frontier Corps) (एफसी) के काफिले के एक वाहन में टक्कर मार दी. शहर के पुलिस सूत्रों ने सिन्हुआ को बताया कि एफसी के काफिले को शहर में हजारा समुदाय के अल्पसंख्यक जातीय समूह को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सौंपा गया था और जब यह हमला हुआ तो यह अपनी नियमित गश्त पर था.

बचाव अधिकारी ने कहा कि एफसी कर्मियों और राहगीरों सहित घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. जांच के बाद बम निरोधक दस्ते ने बताया कि हमले में करीब 5 से 6 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया. अभी तक किसी भी समूह ने हमले का दावा नहीं किया है. आगे की जांच के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.