फिलीपींस में खराब मौसम के कारण 3 नांव पलटीं, 19 की हुई मौत जबकि 12 अन्य लापता
फिलीपींस में खराब मौसम की वजह से तीन नावों के पलटने से 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लापता हैं. आपदा प्रबंधन कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी. आपातकालीन सेवाएं और रेड क्रॉस द्वारा बचाए गए 59 लोगों की देखरेख की जा रही है. केज्जियाह नामक नाव पर चार क्रू के सदस्य और जेनी विंस पर चार क्रू के सदस्य व 34 यात्री सवार थे.
मनीला : फिलीपींस (Philippines) में खराब मौसम की वजह से तीन नावों के पलटने से 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लापता हैं. आपदा प्रबंधन कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी. नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट कांउसिल (National Disaster Risk Reduction and Management Council) के अनुसार, यह दुर्घटनाएं शनिवार को इलोइलो शहर और गुइमारस प्रांत में भारी बारिश के बीच समुद्र में तूफान आने के कारण हुई.
एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पलटने वाली नाव का नाम ची-ची है, उस पर चार क्रू के सदस्य और 43 यात्री सवार थे. वहीं केज्जियाह नामक नाव पर चार क्रू के सदस्य और जेनी विंस पर चार क्रू के सदस्य व 34 यात्री सवार थे. आपातकालीन सेवाएं और रेड क्रॉस द्वारा बचाए गए 59 लोगों की देखरेख की जा रही है.
Tags
संबंधित खबरें
Philippines Dengue Outbreak: फिलीपींस में डेंगू का प्रकोप, इस साल अब तक 881 लोगों की मौत
Asia Rugby Sevens Trophy 2024: भारतीय महिला टीम ने एशिया रग्बी सेवंस ट्रॉफी में जीता रजत पदक, फाइनल में फिलीपींस से मामूली अंतर से मिली हार
Philippines Storm'Bebinka: फिलीपींस में तूफान 'बेबिंका' की वजह से 6 लोगों की मौत, हजारों बेघर
Philippines Dengue Case: फिलीपींस में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, इस साल अब तक 546 लोगों की मौत
\