Iran Bus Accident: ईरान में बस पलटने से 28 पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों की मौत, सामने आया हादसे का भयावह VIDEO

रान के यज़्द प्रांत में एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस का ब्रेक फेल होने से वह पलट गई, जिससे 28 यात्रियों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए.

Photo- X/@FredMartins5000

Iran Bus Accident: ईरान के यज़्द प्रांत में एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस का ब्रेक फेल होने से वह पलट गई, जिससे 28 यात्रियों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यज़्द प्रांत के आपदा प्रबंधन विभाग महानिदेशक ने बताया कि इस दुर्घटना में 11 महिलाओं और 17 पुरुषों की जान चली गई है. घायलों में से सात की हालत गंभीर है और छह घायलों को अस्पताल से रिलीज कर दिया गया है.

अधिकारी ने बताया कि ईरान में पाकिस्तान की कमर्शियल दूतावास सेवाओं को दुर्घटना की जांच के लिए यज़्द प्रांत में आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढें: Trump Website Hacked: ईरान सरकार ने हैक की डोनाल्ड ट्रंप की वेबसाइट! हैकर्स ने चुराए संवेदनशील दस्तावेज

ईरान में बस पलटने से 28 पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों की मौत

दरअसल, लाखों शिया मुसलमान इस समय इराक के कर्बला प्रांत में अरबाईन तीर्थयात्रा में भाग ले रहे हैं. यह आयोजन शिया इस्लाम के एक प्रमुख व्यक्ति और पैगंबर मुहम्मद के पोते इमाम हुसैन बिन अली की शहादत के बाद शोक के 40वें दिन को दर्शाता है.

Share Now

\