फिलीपींस में भूकंप ने दिए जोरदार झटके, रिएक्सेटर पैमाने पर 5.5 तीव्रता दर्ज, 25 घायल हुए घायल
फिलीपींस के सुरिगओ देल सुर प्रांत में शनिवार को 5.5 तीव्रता वाले भूकंप से करीब 25 लोग घायल हो गए हैं. भूकंप तड़के 4.42 बजे मिंडानाओ द्वीप के उत्तर-पूर्वी तटीय शहर कैरास्कल से करीब 9 किलो मीटर दक्षिण पूर्व में 5 किलो मीटर की गहराई में आया था. मैड्रिड और कैंटिलन नगरों में भी कई घर और इमारत क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
मनीला : फिलीपींस (Philippines) के सुरिगओ देल सुर प्रांत में शनिवार को 5.5 तीव्रता वाले भूकंप (Earthquake) से करीब 25 लोग घायल हो गए हैं. भूकंप के झटके से कई घर, चर्च और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोलकानोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी ने बताया कि, भूकंप तड़के 4.42 बजे मिंडानाओ द्वीप के उत्तर-पूर्वी तटीय शहर कैरास्कल से करीब 9 किलो मीटर दक्षिण पूर्व में 5 किलो मीटर की गहराई में आया था
सुरिगओ देल सुर प्रांत के चार पड़ोसी शहर भी इसके झटकों से दहल गए. भूकंप से कुछ घरों और इमारतों के साथ लानुजा और कारमेन के तटीय शहरों में स्थित दो चर्च भी क्षतिग्रस्त हो गए. इनके अलावा मैड्रिड और कैंटिलन नगरों में भी कई घर और इमारत क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
Tags
संबंधित खबरें
Earthquake in Vanuatu: वानुआतु में 7.4 तीव्रता के साथ भूकंप के तेज झटके, बिल्डिंगें कांपती नजर आईं, सुनामी का अलर्ट जारी (Watch Video)
Earthquake in Telangana: तेलंगाना के मुलुगु में सुबह, सुबह भूकंप के झटकों से कांपी धरती, तीव्रता 5.3 रही
Telangana Earthquake Today: तेलंगाना के मुलुगु में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 रही तीव्रता
Philippines Dengue Outbreak: फिलीपींस में डेंगू का प्रकोप, इस साल अब तक 881 लोगों की मौत
\