Coronavirus Cases Update: ब्रिटेन में COVID19 के 23,056 नए मामले दर्ज, एक दिन में 280 संक्रमितों की हुई मौत
कोरोना से जंग (Photo Credits: Facebook)

लंदन, 30 अक्टूबर : ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 23,056 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 280 मौतें हुई हैं. इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 965,340 हो गई है और अब तक 45,955 मरीजों ने अपनी जानें गंवा दी हैं. आधिकारिक आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है.

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को जारी हुए इन आंकड़ों में मिडलैंड्स के कुछ हिस्सों सहित यॉर्कशायर, ल्यूटन और ऑक्सफोर्ड सिटी जैसे इलाके शनिवार से टायर वन स्तर से टायर टू स्तर में शामिल हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Worldwide: वैश्विक स्तर पर कोरोना के आकड़ें पहुंचे 4.5 करोड़ के करीब, अब तक 1.179 लाख से अधिक की हुई मौत

शनिवार को टायर-2 के तहत लगाए जाने वाले प्रतिबंधों में पब और रेस्तरां रात के दस बजे तक बंद कर दिए जाएंगे, लोग सामाजिक तौर पर पब, रेस्तरां, घरों में मेल-मिलाप नहीं कर पाएंगे. हालांकि इन्हें बाहर अपने दोस्तों व परिजनों से मिलने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते समूह में छह से ज्यादा लोग न हो.