Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में 22 लोगों के शव बरामद, सेना को मिला ब्लैक बॉक्स
प्लेन में क्रू मेंबर्स सहित करीब 22 लोग सवार थे. इनमें 4 यात्री भारत, 2 जर्मनी और 13 नेपाल के थे. फ्लाइट में चालक दल के 3 सदस्य भी थे. यह विमान 30 साल से अधिक पुराना था.
Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटनास्थल से 22 शव बरामद (22 Dead Bodies) किए गए हैं. बचाव अधिकारी ने बाताया कि ब्लैक बॉक्स (Black Box) भी बरामद कर बेस स्टेशन लाया जा रहा है. मुस्तांग जिले में रविवार को तारा एअर की विमान दुर्घटना में भारते के एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जान गवां दी. यह परिवार महाराष्ट्र में ठाणे जिले का रहने वाला था. अब छह महीने अंधेरे में रहेगा पूरा अंटार्कटिका, यहां 12 मई को देखा गया साल का आखिरी सूर्यास्त
यह प्लेन रविवार को हादसे का शिकार हुआ था. तारा एयरलाइन की फ्लाइट 9NAET नेपाल के पोखरा से जोमसोम जा रही थी. सुबह करीब 10 बजे अचानक फ्लाइट लापता हो गई थी. शाम 4 बजे फ्लाइट क्रैश होने की खबर आई. प्लेन में क्रू मेंबर्स सहित करीब 22 लोग सवार थे. इनमें 4 यात्री भारत, 2 जर्मनी और 13 नेपाल के थे. फ्लाइट में चालक दल के 3 सदस्य भी थे. आपको बता दें कि यह विमान 30 साल से अधिक पुराना था.
खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानी आ रही थी. लेकिन इसके बाद भी नेपाली सेना के हेलिकॉप्टर ने क्रैश साइट को ढूंढ निकाला. तारा एअर’ के प्रवक्ता बर्तोला ने बताया, ‘‘शव मुख्य दुर्घटनास्थल से 100 मीटर के दायरे में बिखरे थे.” उन्होंने बताया कि विमान पहाड़ से टकराने के कारण टूटकर बिखर गया था, उन्होंने कहा, ‘‘ टक्कर इतनी भीषण थी कि शव इधर-उधर बिखर गए."
पहले भी हुए हैं भीषण हादसे
गौरतलब है कि 2016 में ‘तारा एयर’ का एक अन्य विमान उड़ान भरने के बाद इसी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में विमान में सवार सभी 23 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, मार्च 2018 में यूएस-बांग्ला एअर का विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार 51 लोगों की जान चली गई थी. सितंबर 2012 में सीता एअर विमानन कंपनी का एक विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी.