Coronavirus Cases Update: रूस में COVID-19 के 20 हजार नए मामले दर्ज, अब तक 68 हजार से अधिक की हुई मौत
रूस में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 20,921 नए मामले सामने आए हैं, जो कि बीते दिन आए मामलों की संख्या 21,513 से कम है. रिपोर्ट के मुताबिक, मॉस्को, रूस में कोविड से अधिक प्रभावित क्षेत्र है. यहां 2,668 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां देश भर में करीब-करीब 9.9 करोड़ टेस्ट कराए जा चुके हैं.
मॉस्को, 24 जनवरी: रूस में बीते 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 20,921 नए मामले सामने आए हैं, जो कि बीते दिन आए मामलों की संख्या 21,513 से कम है. देश के कोविड-19 रिस्पॉन्स सेंटर ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है. सेंटर ने कहा, दर्ज नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,98,273 हो गई है और मरने वालों की संख्या 68,971 है. यहां अब तक 31,09,315 लोग पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं.
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉस्को, रूस में कोविड से अधिक प्रभावित क्षेत्र है. यहां 2,668 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन पहले सामने आए मामलों की संख्या 3,037 से कम है और इसी के साथ यहां संक्रमितों की संख्या 9,10,057 हो गई है. यहां देश भर में करीब-करीब 9.9 करोड़ टेस्ट कराए जा चुके हैं.
बता दें कि दुनियाभर में कोराना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 9.86 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि अब तक 21.1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.