काबुल: अफगानिस्तान के पश्चिमी फराह प्रांत में तालिबान ने अफगान सीमा रक्षकों के एक अड्डे को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें कम से कम 20 सैनिकों की मौत हो गयी. प्रांतीय परिषद के एक सदस्य अब्दुल समद सलेही ने कहा कि हमले के समय अड्डे में 45 से ज्यादा जवान थे.
उनमें से सिर्फ तीन ही पास के एक गांव तक पहुंच सके. शेष सैनिकों को या तो तालिबान ने पकड़ लिया है या वे मारे गए हैं.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में कम से कम 20 सैनिक मारे गए हैं और लगभग इतनी ही संख्या में जवान लापता हैं.