ऑस्ट्रेलिया में कोविड टीका लगवाने के बाद 2 और मौत

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) में कोरोना का टीका लगने के कुछ दिनों बाद दो और लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया के हवाले से गुरूवार को ये जानकारी मिली है.

कोरोना वैक्सीन (Photo Credits ANI)

सिडनी, 29 अप्रैल : ऑस्ट्रेलिया (Australia) के न्यू साउथ वेल्स (NSW) में कोरोना का टीका लगने के कुछ दिनों बाद दो और लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया के हवाले से गुरूवार को ये जानकारी मिली है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार टीका प्राप्त करने के आठ दिनों के बाद 21 अप्रैल को पूर्वोत्तर एनएसडब्ल्यू के एक अस्पताल में एक 50 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति की मौत फेफड़ों में खून का थक्का जम जाने से हुई. जबकि उसे पहले से फेफड़े की कोई समस्या नहीं थी. स्थानीय मीडिया के अनुसार, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि 50 वर्षीय वयक्ति को किस ब्रांड की वैक्सीन दी गई थी.

चिकित्सीय औषधि प्रशासन (टीजीए) ने मामले से जुड़ा एक बयान जारी किया, "टीकाकरण के बाद होने वाली मौत की टीजीए समीक्षा करेगा. वैक्सीनेश के बाद ये घातक परिणाम सामने आया है. वहीं 71 वर्ष के दूसरा व्यक्ति पहले से बीमार था. एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (AstraZeneca Vaccine) लगवाने के बाद सिडनी में उसकी मौत हो गई. वह व्यक्ति मौत के समय कई बीमारियों से पीड़ित था. एनएसडब्ल्यू स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा परिस्थितियों की जांच करने और यह निर्धारित करने के लिए कि क्या टीकाकरण से उसकी मौत हुई है, विशेषज्ञों का एक पैनल गठित किया गया है. जिसके बाद जांच के परिणाम टीजीए को बताए जाएंगे. हालांकि टीजीए ने पहले से ही एस्ट्राजेनेका वैक्सीन और 48 वर्षीय एनएसडब्ल्यू महिला की मौत के बीच एक संभावित संबंध बताया है, जिसकी वैक्सीन प्राप्त करने के एक दिन बाद रक्त का थक्को जमने से अस्पताल में मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें : Delhi: लॉकडाउन के बावजूद एक लाख के करीब एक्टिव कोरोना रोगी

एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लेने के बाद रक्त के थक्के जमने के तीन और मामले सामने आए, जिनमें एक 35 वर्षीय महिला, एक 49 वर्षीय व्यक्ति और एक 80 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. टीजीए ने कहा, "तीनों मरीज चिकित्सकीय रूप से स्थिर हैं. उन्होंने इलाज के दौरान अच्छा रिस्पोन्स किया और वो ठीक हो रहे हैं". टीजीए की रिपोर्ट के अनुसार एस्ट्राजेनेका वैक्सीन से होने वाले साइडिफेक्ट सिरदर्द, बुखार, मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना और थकान हैं. ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य अधिकारियों ने पहले से ही एस्ट्राजेनेका कोरोनावायरस वैक्सीन की डोज 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों लगाने को कहा है, जबकि फाइजर जैब युवा ऑस्ट्रेलियन को दी जाएगी.

Share Now

\