15 अगस्त को भारत के साथ ये चार देश भी मनाते हैं आजादी का जश्न
भारतीय तिरंगा (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरा देश जश्न में डूबा है. आज के ही दिन अंग्रेजों से करीब 200 साल गुलामी से हम देशवासियों को आजादी मिली थी. जिसके बाद से ही पूरे देश में 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाया जाता है. लेकिन शायद कुछ लोगों को नहीं मालूम होगा कि भारत के साथ-साथ चार ऐसे और भी देश है जिन्हें आज के ही दिन आजादी मिली थी.

15 अगस्त को आजाद इन चार प्रमुख देश में पहला देश दक्षिण कोरिया है. इस देश को जापान से 15 अगस्त 1945 को आजादी मिली थी. इसके पहले दक्षिण कोरिया में जापान का राज था. वहीं बहरीन को 15 अगस्त 1971 को ब्रिटेन से आजादी मिली. तो वही कांगो को फ्रांस से 15 अगस्त, 1960 में आजादी मिली.

इन प्रमुख देशो की तरह लिकटेंस्टीन देश है. यह देश जर्मनी के हाथों मे गुलाम था. इस देश को जर्मनी से आजादी 15 अगस्त 1866 में काफी लंबी लड़ाई लडने के बाद मिली. भारत की ही तरह इन देशों में ही 15 अगस्त के दिन लोग झंडा फहराकर आजादी का जश्न मनाया जाता है.