तंजानिया: नाव डूबने से 131 लोगों की मौत, राष्ट्रपति मैगुफुली ने नौका प्रबंधन से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के आदेश दिए
तंजानिया में नौका डूबने से 131 लोगों की मौत ((Photo Credits: Twitter)

नैरोबी: तंजानिया में विक्टोरिया झील में एक नौका के डूबने की घटना में मरने वालों की संख्या 131 हो गई है. इसके साथ ही देश के राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली ने नौका प्रबंधन से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. राहत एवं बचावकर्मी अभी दर्जनों अन्य लोगों की तलाश में जुटे हैं. मीडिया के मुताबिक एमवी न्येरेरी नाम की नौका पर क्षमता से दोगुना, करीब 200 यात्री सवार थे. यह नौका गुरूवार को उकारा द्वीप पर तट के पास डूब गयी.

तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मैगुफली ने घटना को लेकर नौका प्रबंधन से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. उन्होंने घटना के चलते चार दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की और कहा कि हादसे में कम से 131 लोग मारे गए हैं.