सऊदी अरब में पिछले 24 घंटे में COVID-9 के 1,072 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर  411,263  हुई
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

रियाद, 25 अप्रैल: सऊदी अरब (Saudi Arab) में शनिवार को कोरोनावायरस के 1000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. सऊदी गजट ने बताया कि मंत्रालय ने पिछले 24 घंटों में नौ और मौतों की घोषणा की.

इससे यहां कोरोना संक्रमणों की कुल संख्या बढ़कर 411,263 हो गई है और मौतों की संख्या बढ़कर 6,887 तक बढ़ गई है.यह भी पढ़ें America: वनिता गुप्ता ने पूरा करियर नस्लीय न्याय को समर्पित किया : बाइडन

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान 858 लोग रिकवर हुए हैं, जिससे यहां रिकवर हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 394,529 हो गई है।रियाद क्षेत्र में सबसे ज्यादा 447 नए मामले दर्ज किए गए हैं.