Iraq: इराक में आईएस के हमले में 10 की मौत, 12 घायल

उन्होंने कहा कि इराकी सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. पिछले महीनों के दौरान, आईएस के आतंकवादियों ने उन प्रांतों में इराकी सुरक्षा बलों पर अपने हमले तेज कर दिए हैं, जिन पर पहले उग्रवादियों का नियंत्रण था, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए.

Iraq: इराक में आईएस के हमले में 10 की मौत, 12 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

बगदाद, 27 अक्टूबर: इराक (Iraq) के पूर्वी प्रांत दियाला में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट (IS) समूह के आतंकवादियों (Terrorists) के हमले में 10 नागरिक मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी एक प्रांतीय पुलिस सूत्र ने दी. यह भी पढ़े: Pakistan: विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा- तालिबान ने पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों के लिये अपनी धरती का इस्तेमाल नहीं करने देने का भरोसा दिया

प्रांतीय पुलिस के अला अल-सादी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को अल-रशद गांव में आईएस के हमले में 10 लोग मारे गए और 12 लोग घायल हो गए."समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पहले की एक रिपोर्ट में, अल-सादी ने कहा कि हमला शाम को हुआ जब आईएस के आतंकवादियों ने इराक की राजधानी बगदाद से लगभग 110 किलोमीटर उत्तर पूर्व में अल-रशद गांव में नागरिकों के एक समूह पर स्नाइपर राइफल से गोलियां चलाईं.

उन्होंने कहा कि इराकी सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. पिछले महीनों के दौरान, आईएस के आतंकवादियों ने उन प्रांतों में इराकी सुरक्षा बलों पर अपने हमले तेज कर दिए हैं, जिन पर पहले उग्रवादियों का नियंत्रण था, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए. 2017 में इराकी बलों द्वारा आईएस को हराने के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हो रहा है. हालांकि, आईएस के अवशेष तब से शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और बीहड़ क्षेत्रों में हैं, जबकि सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार छापामार कर हमले हो रहे हैं.


संबंधित खबरें

अटारी-वाघा सीमा पर रिट्रीट समारोह के दौरान बंद रहेंगे गेट, दोनों कमांडर नहीं मिलाएंगे हाथ

Disawar Satta King Result: क्या है दिसावर गाजियाबाद? जानिए सट्टा किंग की दुनिया के पीछे की सच्चाई

Severe Heatwave Alert in India: भारत में हीटवेव का अलर्ट जारी, भीषण गर्मी से बचने के लिए अपनाएं ये जरुरी टिप्स 

Pahalgam Attack: शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले सीएम योगी, कहा- सरकार आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करेगी

\