Telangana: 10 साल के बच्चे ने चलाई कार, पुलिस ने काटा 2000 का चालान

10-Year-Old Boy Drives Car: तेलंगाना से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में करीब 10 साल का बच्चा कार चलाते नज़र आ रहा है. वहीं उसके पेरेंट्स पीछे बैठे दिख रहे हैं. ये घटना आउटर रिंग रोड, तेलंगाना की है. ट्विटर यूज़र टाइगर नीलेश ने 8 दिसंबर को ये देखा और वीडियो बनाकर ऑनलाइन पोस्ट कर दिया. ट्वीट कर नीलेश ने हैदराबाद पुलिस को इस मामले पर एक्शन लेने के लिए कहा. बाद में कुशाईगुड़ा ट्रैफिक पुलिस स्टेशन ने गाड़ी के मालिक के नाम पर 2000 के फाइन की रसीद ट्विटर पर अपलोड की.

Share Now

\