अभिनेता और राजनेता कमल हासन (Kamal Haasan) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा आम भाषा के रूप में हिंदी (Hindi) की हिमायत किए जाने पर सोमवार को कड़ा विरोध जताया. कमल हासन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में कमल हासन ने लिखा है कि कोई भी नया कानून (New Law) या स्कीम लाने से पहले आम लोगों से बात करनी चाहिए. करीब डेढ़ मिनट लंबे वीडियो में कमल हासन ने कहा कि कोई शाह (Shah), सुल्तान या सम्राट अचानक वादा नहीं तोड़ सकता है. 1950 में जब भारत (India) गणतंत्र बना तो ये वादा किया गया था कि हर क्षेत्र की भाषा और कल्चर का सम्मान किया जाएगा और उन्हें सुरक्षित रखा जाएगा.