Bharat Bandh: 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 8 जनवरी को भारत बंद बुलाया है. सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ यह हड़ताल किया जाएगा. ट्रेड यूनियनों ने साझा बयान जारी कर कहा कि श्रम मंत्रालय श्रमिकों की मांग को पूरा करने में असफल हुई है. यूनियनों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि जुलाई, 2015 से एक भी भारतीय श्रम सम्मेलन का आयोजन नहीं हुआ है. बयान में कहा गया है कि आगामी आम हड़ताल में हम कम से कम 25 करोड़ लोगों की भागीदारी की उम्मीद कर रहे हैं.