Bakrid Mubarak 2019: बकरीद के मौके पर इन प्यारे मैसेजेस और शायरी के जरिए दें सभी को मुबारकबाद

Bakrid Mubarak 2019 Wishes And Messages: इस्लाम धर्म के पांच फर्जों में शामिल हज यात्रा पूरी होने की खुशी में ईद-उल-जुहा यानी बकरीद (Bakrid) का त्योहार मनाया जाता है. इस्लाम धर्म के मुताबिक, पहले अपना कर्ज उतारें, फिर हज जाएं और उसके बाद बकरीद मनाएं. इस्लामिक कैलेंडर (Islamic Calendar) के बारहवें महीने जु-अल-हज्जा की पहली तारीख को चांद नजर आ जाती है, इसलिए इसके ठीक 10 दिन बाद बकरीद (बड़ी ईद) मनाई जाती है. इस बार बकरीद 12 अगस्त को मनाई जा रही है, जो कि इस्लामिक कैलेंडर में जु-अल-हज्जा महीने की 10 तारीख है. कुर्बानी के इस पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोग बकरों की कुर्बानी देकर हजरत इस्माइल (Hazrat Ismail) की दी हुई कुर्बानी को याद करते हैं.

Share Now

\