Ahoi Ashtami 2019: करवा चौथ के चार दिन बाद यानि कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी के दिन माता अहोई देवी (Mata Ahoi) का व्रत किया जाता है. यह उपवास पुत्र की दीर्घायु, स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन के लिए मांएं करती हैं. यह व्रत अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami) के नाम से लोकप्रिय है. उत्तर भारत के विभिन्न अंचलों में अहोई माता (Ahoi Mata) का स्वरूप वहां की स्थानीय परंपरा के अनुसार दीवारों रेखांकित कर उसकी पूजा की जाती है. अहोई माता वस्तुतः माता पार्वती का ही एक स्वरूप है.