खतरे में है आपके WhatsApp की प्राइवेसी, किसी और के फोन में रिस्टोर हो सकती है पूरी चैट हिस्ट्री, जानें कैसे?

हाल ही में आई एक ताजा जानकारी के अनुसार आपके वॉट्सऐप की प्राइवेसी खतरे में है, क्योंकि आपका पर्सनल वॉट्सऐप चैट किसी और के फोन खुल सकता है. अमेज़न की एक कर्मचारी ऐबी फुलर (Abby Fuller) के एक ट्वीट के अनुसार, वॉट्सऐप में एक बद पाया गया है, जिससे यजूर्स की पूरी चैट दूसरे फोन में खुल सकती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

इंस्टैंट मैसेजिंग एप (Instant Messaging App) वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल दुनियाभर में 150 करोड़ से ज्यादा लोग करते हैं. फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप की सबसे खास बात यह है कि यह इसमें सुधार करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है. अगर आप भी दुनिया के उन लोगों में शुमार हैं जो वॉट्सऐप पर चैटिंग करते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल, हाल ही में आई एक ताजा जानकारी के अनुसार आपके वॉट्सऐप की प्राइवेसी खतरे (Privacy in Danger) में है, क्योंकि आपका पर्सनल वॉट्सऐप चैट (Chat History) किसी और के फोन खुल सकता है.

अमेज़न की एक कर्मचारी ऐबी फुलर (Abby Fuller) के एक ट्वीट के अनुसार, वॉट्सऐप में एक बग (Bug) पाया गया है, जिससे यजूर्स की पूरी चैट दूसरे फोन में खुल सकती है. दरअसल, शुक्रवार को एबी ने ट्वीट करके यह बताया कि जब उन्होंने एक नए फोन में वॉट्सऐप इंस्टॉल किया तो उसमें पिछले यूजर के अकाउंट की पूरी चैट हिस्ट्री रिस्टोर हो गई.

ऐबी का दावा है कि जैसे ही उन्होंने नए फोन में वॉट्सऐप लॉग इन किया तो ऐसे लोगों की चैट हिस्ट्री रिस्टोर हो गई, जो उनकी नहीं बल्कि उस यूजर की थी जो ऐबी से पहले उस सिम नंबर का इस्तेमाल करता था. यह भी पढ़ें: आपका पार्टनर WhatsApp पर किससे करता है सबसे ज्यादा चैट, ऐसे लगाएं पता

हालांकि वॉट्सऐप की ऑफिशियल जानकारी के अनुसार, अगर कोई नंबर 45 दिनों से एक्टिव नहीं है तो उस नंबर से जुड़ी पूरी वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री डिलीट हो जाती है, लेकिन ऐबी का कहना है कि ये सिम नंबर उनके पास 45 दिनों से भी ज्यादा समय से है बावजूद इसके उन्हें पुराने यूजर की चैट हिस्ट्री नजर आ रही है.

Share Now

\