नई दिल्ली. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए आज यानि 24 सितंबर को Mi MIX Alpha लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन (Smartphone) में 108 MP वाला कैमरा दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह फ़ोन बेहद ही खास है. Xiaomi ने यह स्मार्टफोन चीन (China) में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल होने के चलते काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ था. कंपनी ने इस फोन में Waterfall Display दिया हुआ है. वही अगर सेल्फी कैमरे की बात करें तो आपको फोन को घुमाना है जो सेल्फी कैमरे का काम करेगा. अलग से सेल्फी कैमरा कंपनी ने नहीं दिया है. फोन के मुड़े हुए डिस्प्ले में आप खुद को देख सकेंगे.
Xiaomi का यह फोन फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा या नहीं. यह आनेवाले समय में साफ हो जाएगा. इस फोन की सबसे खासियत है इसमें दिया गया 100 मेगापिक्सल वाला सेंसर कैमरा. Mi Mix Alpha को कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी को ध्यान में रखकर बनाया है. यह भी पढ़े-शाओमी बंपर सेल का आज आखिरी दिन, मिल रहे है साल के सबसे अच्छे ऑफर
जानिए खास फीचर्स?
बता दें कि Xiaomi Mi Mix Alpha में Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर कंपनी ने दिया है. अगर मेमोरी की बात करें तो इसमें 12GB रैम और 512GB की इंटर्नल स्टोरेज कंपनी की तरफ से दिया गया है. इसके साथ ही यह फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा. बैटरी की अगर बात करें तो कंपनी ने 4,050 पॉवर सेल बैटरी दी हुई है. इस फोन में कंपनी ने MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया हुआ है.
Xiaomi ने लॉन्च किया 108 MP कैमरे वाला Mi MIX Alpha-
One more thing!
Introducing #MiMIXAlpha, 4D surrounding curved display, delivering a true, bezel-less experience.
❤️and🔁, please! pic.twitter.com/VJBKadsK6N
— Xiaomi #MiMIXAlpha (@Xiaomi) September 24, 2019
Xiaomi Mi Mix Alpha की बिक्री इस साल के अंत में शुरू की जायेगी। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत 19999 युआन (1.98 लाख रुपये) रखी हुई है. कंपनी शुरू में इस फोन के लिमिटेड यूनिट्स मार्केट में उतारेगी.
गौरतलब है कि सैमसंग ने जब 64 MP वाला कैमरा मार्केट में लॉन्च किया था. तब चीनी कंपनी Xiaomi ने खुलासा करते हुए कहा था कि वह आनेवाले समय में 108 मेगापिक्सल सेंसर वाला कैमरे पर काम कर रही है और जल्द ही उसे लॉन्च करेगी.